28 घरों में करंट से मचा हाहाकार

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर हरमाड़ा इलाके के सेवापुरा कचरा प्लांट में रविवार को ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट के बाद 28 घरों में एक साथ करंट दौड़ा। इसकी वजह बनी लोहे के टिनशेड से ढ़के कमरों की छत। इनके ऊपर से बिजली सप्लाई के तार टिनशेड को छूकर गुजर रहे थे। लोग इससे अनजान थे। कोई घरों के बाहर बैठा अखबार पढ़ रहा था तो कोई घरों में बैठकर चाय पी रहा था। रविवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे जैसे ही घर में रखे बिजली के उपकरण जल गए।

तब लोगों को करंट का पता चला। वे बदहवास घरों से बाहर दौड़े। किसी ने दहशत में अपने बच्चों को उठाकर कमरे से बाहर फेंक दिया। वहीं एक परिवार के चार सदस्य एक दूसरे को करंट से बचाने की कोशिश में बुरी तरह झुलस गए और पांचवें रिश्तेदार ने मौके पर करंट से दम तोड़ दिया। 

बस्ती में रहने वाले मोहम्मद शाहिद ने बताया कि सुबह ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के बाद अचानक सभी 28 घरों में लगी वायरिंग जलने लगी। शॉर्ट सर्किट से तार जलने पर तेज चिंगारियां निकलने लगी। धमाकों की आवाज आना शुरु हो गई। तब बस्ती में भगदड़ मच रही थी। लोग घरों के बाहर निकल कर भाग रहे थे। कुछ समझ नहीं आ रहा था क्या करें और क्या नहीं करें। मैं भी घबरा गया। तब सबसे पहले घर में मौजूद दोनों छोटे बच्चों को उठाकर कमरे से बाहर फेंका। फिर खुद भी बाहर आ गया। वहां सब लोग दहशत में थे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments