महात्मा गांधी अस्पताल के Doctor ने किया कमाल

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) महात्मा गांधी अस्पताल के मस्कूलो स्केलेटल (मांस पेशियों एवं जोड़) के रेडियोलॉजी विशेषज्ञ ने जाम हुए कंधे का बिना किसी चीरे एवं ऑपरेशन की नई उपचार डॉ. गौरव-बोचू तकनीक ईजाद की है |

डॉ. गौरव के नाम पर आधारित इस तकनीक का उल्लेख पोलैंड की सुविख्यात साइंटिफिक पत्रिका पोलिश जर्नल ऑफ रेडियोलॉजी में किया गया है | डॉ. गौरव कांत शर्मा की उल्लेखनीय सफलता ने न केवल गुलाबी शहर बल्कि देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन किया है | 

मस्कूलो स्केलेटल रेडियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव कांत शर्मा ने बताया कि कंधा जाम होने की समस्या को चिकित्सकीय भाषा में फ्रोजन शोल्डर कहा जाता है | यह समस्या डायबिटीज रोगियों, प्रोफेशनल वर्कर्स तथा आईटी सेक्टर के लोगों में अधिक पाई जाती है | इस बीमारी में कंधे के जोड़ का मूवमेंट बाधित हो जाता है | रोगी को कंधे में तेज दर्द रहने लगता है | हाथ हिलाने में भी दर्द होता है |यहां तक कि सोते समय भी तकलीफ होने लगती है| यह दर्द बहुत से मामलों में फिजियोथेरेपी के बाद भी ठीक नहीं होता है | ऐसे मरीजों के लिए डॉ गौरव -बोचू तकनीक आशा की एक नई किरण साबित हो रही है | राज्य के चिकित्सक वर्ग में डॉ. गौरव की इस उपलब्धि को काफी सराहा जा रहा है |

यह है तकनीक 

डॉ. गौरव ने बताया कि इस तकनीक के जरिए रोगी को सोनोग्राफी करते हुए कंधे के रोटेटर इंटरवेल हिस्से में एक ऑलपिन जैसी छोटी सी सुई लगाकर एक लिक्विड के जरिये जाम कंधे का मूवमेंट पुनः खोल दिया जाता है | इस तकनीक द्वारा उपचार बिना बेहोश किए, बिना किसी चीरे एवं ऑपरेशन के मात्र 15 मिनट में कर दिया जाता है | 

गौरतलब है कि इस तकनीक के जरिए रोगियों का उपचार करने वाले डॉ. गौरव कांत राजस्थान में अपनी स्पेशलिटी में अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षित अकेले मस्कूलो स्केलेटल रेडियोलॉजिस्ट हैं | उनके सहयोगी डॉ. राजेश बोचू ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल बर्मिंघम इंग्लैंड में कार्यरत हैं | 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments