मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदेशवासियों के लिए सौगात - अल्पसंख्यक मामलात मंत्री

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जैसलमेर (संस्कार न्यूज़)  अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को प्रदेशवासियों के लिए राज का वरदान बताया है और इस योजना से जुड़कर लाभ पाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से आमजन को लाभ मिलेगा तथा उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। 

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने आज जैसलमेर जिले के गोमट गांव में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के जिला स्तरीय पंजीयन शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति के स्वास्थ्य व अन्य मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने तथा संसाधनों एवं सेवाओं के विस्तार के लिए पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत विशेष रूप से स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। इसी को लेकर चिकित्सा विभाग में कई योजनाओं का संचालन शुरू किया गया है, ताकि आम गरीब व मजदूर वर्ग को भी बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सके। 

उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत सभी परिवारों का पंजीयन कर उन्हें सरकारी व निजी अस्पतालों में निःशुल्क उपचार दिया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक परिवार से योजना में अपना पंजीयन करवाने व लाभ लेने का आह्वान किया है। 

उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा शहरी क्षेत्रों में वार्डवार एक सप्ताह तक पंजीयन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद ई-मित्र व अन्य माध्यमों से योजना में पंजीयन करवाया जा सकेगा। 

शुभारंभ समारोह में उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी आदि उपस्थित रहे। 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments