एसएस राजामौली ने शेयर किया अजय देवगन का पॉवरफुल पोस्टर

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

मुम्बई (संस्कार न्यूज़) 'बाहुबली' डायरेक्टर एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म ‘आरआरआर (RRR)’ इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले राम चरन, एनटीआर जूनियर और आलिया भट्ट के जन्मदिन पर फिल्म के लीड स्टार्स के फर्स्ट लुक रिलीज़ किए गए थे। अब आज अजय देवगन के बर्थडे पर उनका फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। फैंस को इस बात की जनकारी पहले ही दे गई थी कि अजय के जन्मदिन पर ही उनका फर्स्ट लुक सामने लाया जाएगा। और अपने वादे को निभाते राजामौली ने एक्टर के चेहरे से पर्दा उठा दिया है।

राजामौली ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक मोशन पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में अजय देवगन रेगिस्तान के बीचों बीच खड़े हैं और उनके पास ढेर सारे लोग नज़र आ रहे हैं, जो उनपर बंदूक ताने हुए हैं। पोस्टर में निडर अजय देवगन की आवाज़ सुनाई दे रही है जो बार-बार कह रहे हैं ‘LOAD... AIM... SHOOT...’। और इसके बाद एक्टर अपने ऊपर ढका कपड़ा उठाकर फेंक देते हैं और सबके सामने आ जाते हैं। राजामौली की फिल्म के इस पोस्टर के बैकग्राउंड में जो म्यूज़िक सुनाई दे रहे है वो काफी पॉवरफुल है

आपको बता दें कि हाल ही में 27 मार्च को राम चरन के जन्मदिन पर उनके किरदार अल्लूरी सीता रामराजू को रिवील किया गया था। उससे पहले आलिया भट्ट के जन्मदिन पर 15 मार्च को उनके किरदार सीता को दर्शकों के साथ इंट्रोड्यूस करवाया गया था। आलिया की यह पहली दक्षिण भारतीय और पैन-इंडिया रिलीज़ फ़िल्म है। आलिया से पहले पिछले साल अक्टूबर में एनटीआर जूनियर के किरदार कोमाराम भीम का लुक रिवील किया गया था।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 'आरआरआर' का पूरा नाम Roudram Ranam Rudhiram है। मूल रूप से तेलुगु में बन रही फिल्म आरआरआर हिंदी समेत 10 भाषाओं में रिलीज़ होगी। ‘आरआरआर’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, फिल्म दो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी पर आधारित है। फिल्म में राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू के किरदार में, तो एनटीआर जूनियर कोमाराम भीम के लीड किरदार में नजर आएगे। फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट लीड एक्ट्रेस सीता का रोल प्ले कर रही हैं। इनके अलावा फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म 13 अक्टूबर को तेलुगु सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments