स्काउट गाइड शिक्षक कर रहे मास्क लगाने ओर दो गज दूरी की आमजन को अपील

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार न्यूज़ ) जिला कलक्टर उदयपुर के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला उदयपुर के अधीनस्थ ब्लाक एवं स्थानीय संघ क्षेत्र के स्काउट गाइड शिक्षक डोर टू डोर संपर्क कर आमजन को कोरोना की दूसरी लहर की रोकथाम एवं कोविड गाइड लाईन की पालना के लिए आमजन को अपील कर रहे हैं।

 सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट मंडल उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि अनिवार्यतः मास्क लगानें, दो गज की दूरी, बार बार साबुन से हाथ धोने, बिना आवश्यक काम के घर से बाहर नही जाने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने,कोविड 19 गाइड लाईन  SOP की पूर्णतः  पालना करने  तथा वैक्सिनेशन करवाने के लिए प्रेरित करने के लिए भारत स्काउट गाइड संगठन के शिक्षक, शिक्षिकाऐं एवं महाविधालयों में अध्ययनरत रोवर्स,रेंजर आमजन को विनम्र अपील कर रहे हैं। 

पाण्डे ने बताया कि जिले में  Anti Covid Team के सहयोग के लिए तैयार की गयी भारत स्काउट व गाइड के टीम सदस्यों को आमजन में पहचान दिलाने के लिए ओ.पी.बुनकर अतिरिक्त जिला कलक्टर नें  जिला प्रशासन  से पी कैप एवं कोरोना वारियर्स बैज उपलब्ध भी करवाया गया हैं। कोरोना वारियर्स कैप एवं बैज मिलने के बाद कार्यकर्ताओं को दोगुना उत्साह ओर प्रोत्साहन मिला है। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ने जिलेभर में सेवाएं दे रहे स्काउट गाइड कोरोना वारियर्स सेवाओं के सभी  टीम लीडर, प्रभारी, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी,पीईईंओ एवं स्काउट गाइड शिक्षकों सहित रोवर रेंजर को धन्यवाद देते हुऐ कहा कि अपने आप को सुरक्षित रखते हुए जन सेवा के इस पुनीत कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका कर जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को सहयोग करना है।

पुष्पेंद्र शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में स्काउट गाइड संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की इस विकट परिस्थितियों में भी सेवाएं मिलना काबिले तारिफ है। उन्होने इस अवसर पर जिले के सभी मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश प्रदान करते हुऐ कहा कि जिन मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने जिला कलेक्टर के आदेश की पालना अपने क्षेत्र में 

समय पर उचित कार्यवाही शुरु कर दी है वे बधाई के पात्र है ओर जिन्होने अब तक आवश्यक कार्यवाही एवं दैनिक सूचना प्रतिवेदन अबतक अपलोड करना सुनिश्चित नही किया है उन्हे गंभीरता से लिया जायेगा। 

बाबू सिंह राजपरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त नें सभी कार्यकर्ताओं को पुनीत कार्य करने के लिए प्रशंसा की। विजय लक्ष्मी वर्मा सी ओ गाइड ने बताया कि जिले भर से डा. खुशपाल गर्ग, रोवर लीडर मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी एवं रोवर्स, स्थानीय संघो के सचिव सैम्युल फ्रांसिस, किशनलाल सालवी, वक्तावर सिंह देवडा़, श्याम किशोर उपाध्याय, जय कुमार गांधी व उनके क्षेत्र की टीम, सहित खेमराज मेघवाल, निर्भय सिंह राठौड़, लक्षण सिंह चौहान, तारा सिंह बड़गुर्जर,भगवती लाल साहू, चंपालाल पाण्डे, कुशाग्र जैन, यशवंत मेहता, किरण पोखरना, मनीषा दीक्षित, उषा शर्मा, तुलसी मोर्य, पुष्पा जैन, माधवी त्रिपाठी, झरना मालवीय आदि उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान कर रहे है। 


 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments