चौमूं विधानसभा को मिली 68.17 करोड़ की पेयजल स्वीकृति

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं चौमूं विधायक रामलाल शर्मा के अथक प्रयासों से केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत चौमूं विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु 68 करोड़ 17 लाख 27 हजार रुपयो की 68 स्कीम स्वीकृत की गई है।

विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि गर्मियों में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतो में पेयजल हेतु विस्तृत योजना बनाई गई है। जिसमें दोढ़सर 79.52 लाख, मंडा भिंडा 85.16 लाख, विजयसिंहपूरा 168.16 लाख, अनन्तपुरा-जेतपुरा 204 लाख, हाड़ौता 305.55 लाख, सिंगोदखुर्द 127.96 लाख, सिंगोदकलां 141.28 लाख, मलिकपुर 172.27 लाख, फतेहपुरा 15.07 लाख, डेहरा 56.77 लाख, कालाडेरा 90.39 लाख, उदयपुरिया 112.03 लाख, गोविंदगढ़ 185.84 लाख, कानपुरा 58.42 लाख, आष्टीकलां एंड आष्टीखुर्द 180.61 लाख, चीथवाड़ी 53.3 लाख, मोरीजा 57.92 लाख, लोहरवाड़ा 36.99 लाख, सामोद 108.35 लाख, नरसिंहपुरा 16.56 लाख, सान्दरसर एंड जालिम सिंह का बास 212.79 लाख, किशनपुरा 229.87 लाख, नागल गोविंद और रंजीतपुरा 224.45 लाख, जाटावाली और मालेरा 170.7 लाख, बाई का बास 72.7 लाख, स्याऊ धोबलाई 70.69 लाख, अन्नतपुरा चिमनपुरा 157.5 लाख, सीतारामपुरा 94.44 लाख, प्रगति नयाबास 34.81 लाख, गोरी का बास 56.54 लाख, नांगल कलां 123.53 लाख, घिनोई 141.57 लाख, डोला का बास 79.51 लाख, आलीसर और कुम्भा का बास 262.95 लाख, कानरपुरा 69.84 लाख, विजयनगर हस्तेडा 31.34 लाख, भोपावास 196.32 लाख, टांकरडा 75.85 लाख, उददग्वार गुडलिया 124.69 लाख, जोधपुरा 79.53 लाख, बलेखण 86.73 लाख, धोबलाई 138.08 लाख, विमलपुरा 138.15 लाख, दम्बा का बास 67.45 लाख, बागा का बास 47.32 लाख, चारणवास 52.33 लाख, चिमनपुरा 62.93 लाख, छोटागुड़ा 68.66 लाख, जेतपुरा 297.73 लाख, भुतेडा और हाबु का बास 205.46 लाख, रायसिंह का बास 60.38 लाख, महारकलां 111.24 लाख, कुशलपुरा 128.29 लाख, ईटावा भोपजी 331.1 लाख, जयसिंहपूरा 60.31 लाख, देवपुरा 81.29 लाख, बगड़ी 60.63 लाख, बागडो का बास 53.42 लाख की योजनाओं की स्वीकृति मिली है।  विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हर घर नल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments