आज से फिर बदलेगा राजस्थान का मौसम

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है | बीते सप्ताह प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में जहां धूलभरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी थी | वहीं, इस दौरान दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक गिरावट भी दर्ज की गई थी |

वहीं, 20 अप्रैल से एक बार फिर से राजस्थान और उत्तर पश्चिमी भारत के ऊपर बन रहा एक नया पश्चिमी विक्षोभ अगले तीन दिनों तक प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत देता हुआ नजर आएगा | इस दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में मौसम बदलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज होने की संभावना है | मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक आरएस शर्मा का कहना है कि "20 अप्रैल से सक्रिय होने वाले इस पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में 19 अप्रैल रात से ही देखने को मिलेगा | 

इस दौरान बीकानेर संभाग में धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है तो वहीं 20 अप्रैल को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में इस विक्षोभ का असर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा | इस दौरान करीब 50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है तो वहीं मध्यम से तेज बारिश होने की भी संभावना है |

21 अप्रैल को जयपुर और भरतपुर में इस विक्षोभ का असर रहेगा | इस दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी | वहीं, 22 अप्रैल से प्रदेश में एक बार फिर से मौसम शुष्क बनने के साथ तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी|"


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments