जन अनुशासन पखवाड़े में नहीं रहा अनुशासन

दो दिन में ही वीकेंड कर्फ्यू का असर ख़त्म

बाजार में ख़रीदारों की उमड़ी भीड़

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) जिले में वीकेंड कर्फ्यू समाप्त होने के बाद भले ही जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू हो गया हो, लेकिन अधिकांश बाजार खुलने के कारण लोगों की आवाजाही सामान्य दिनों की तरह ही फिर से शुरू हो गई है। शहर में सोमवार सुबह गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती देखी गई, जहां अधिकांश दुकानें खुलने के साथ ही खरीदारों की भारी भीड़ जमा हो गई। डेयरी बूथों व परचून की दुकानों पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती देख पुलिस सक्रिय हुई और लोगों को घरों के लिए खदेड़ा।

यही हाल जिले के अन्य बड़े कस्बों का रहा जहां पर सुबह सात बजे ही बाजार खुल गए। जिले के सबसे बड़े व्यापारिक केंद्र सिकंदरा चौराहे स्थित दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। यहां चौराहे पर एक भी पुलिसकर्मी नजर नहीं आया।

राशन सामग्री जुटाने की आपाधापी
राज्य सरकार द्वारा 3 मई तक कर्फ्यू व जन अनुशासन पखवाड़ा मनाने की घोषणा के बाद जनसामान्य को सरकारी आदेशों की जानकारी के अभाव में राशन सामग्री जुटाने की आपाधापी मची हुई है। लोग कई दिनों की खाद्य सामग्री का स्टॉक करते देखे गए। सोमनाथ स्थित एक परचून की दुकान पर खरीदारी कर रहे योगेंद्र ने बताया कि पता नहीं आगे कितने दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने वाली है, घर में पर्याप्त रसद सामग्री रहे इसलिए स्टॉक कर रहे हैं।

पुलिसकर्मी व बैंक कर्मचारी भी संक्रमित
जिला मुख्यालय पर कोरोना संक्रमण की चैन बढ़ती ही जा रही है। यहां कोरोना के एक हजार संक्रमित केस आने के बाद अब सरकारी महकमे भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। रविवार को पुलिस लाइन में 15, कोतवाली व सैंथल थाने एक-एक पुलिसकर्मी तथा जिला अस्पताल के तीन कार्मिक कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इधर, बांदीकुई शहर की आधा दर्जन बैंक शाखाओं में 29 बैंक कर्मियों के संक्रमित आने के बाद उपखंड अधिकारी नीरज मीणा ने आगामी 72 घंटे तक अलग-अलग बैंकों की सभी 6 शाखाओं को बंद रखने के आदेश जारी किए है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments