हिंदुस्तान स्काउट गाइड ने निकाली कोरोना वैक्सीनेशन जागरूकता रैली

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार कोरोना महामारी के प्रति आमजन में जागरूकता और कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता कार्यक्रम में स्काउट गाइड  ने कोरोना वैक्सीनेशन जागरूकता रैली  निकाली |

इसमें जिला मुख्यालय जयपुर राजस्थान के निर्देशानुसार आर.के.विज्ञान पी.जी. महाविद्यालय, कालवाड़, जयपुर, राजस्थान के तत्वावधान एवं रोवर चेतन सैनी के नेतृत्व में कालवाड़, जयपुर के मुख्य चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक किया। 

रोवर्स में चेतन सैनी(Leader), लवेश कुमार, हेमराज कुमावत, मोहित चौधरी, राहुल चौधरी, महेन्द्र मीणा,राहुल शर्मा, गोविंद कुमावत, रवि कुमार, हेमंत कुमार, महावीर शर्मा, पीयूष पूरी तथा रेंजर्स में मनीषा पूनिया, लक्ष्मी यादव, शालू सैनी, अभिलेखा सोनी, अनुष्का यादव, रिंकू चौधरी, अंजली धानका, सुमन कुमावत, पिंकी कुमावत, रजनी मौर्य, महिमा सैनी, निशु भाख़रीवाल, संजू आसिवाल, अर्चना कुमावत ने अपना पूर्ण योगदान दिया और कोरोना महामारी के बारे में आमजन को जागरूक किया |

यह जागरूकता कार्यक्रम जयपुर के जिला ऑर्गेनाइजर मुकेश कुमार सैनी, स्काउट मास्टर विनोद शर्मा, सीनियर रोवर लीडर हरीमोहन राजोरिया तथा आर.के. विज्ञान पी.जी. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रेखा गुप्ता , निदेशक डॉ. रईस खान, डॉ. जगदीश प्रसाद  तथा समस्त स्टाफ की उपस्थिति में किया गया।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments