विधायक कोष से की मास्क, सेनेटाइजर हेतु 9 लाख रुपयों की अनुशंसा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने चौमूं विधानसभा में विधायक कोष से 9 लाख रुपयों की राशि से विधानसभा के चिकित्सालय में मास्क सेनीटाइजर सहित कोरोना में सुरक्षा कवच हेतु राशि जारी की है। 

विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि चिकित्सालयों में डॉक्टर एवं चिकित्सा कर्मियों को कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर ग्लव्स एवं अन्य आवश्यक सामग्री की नितांत आवश्यकता पड़ती है जिसके लिए विधायक कोष से 9 लाख की राशि जारी की है। 


विधानसभा क्षेत्र चोमू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमूं में पीपीई किट 45, एन95 मास्क, 4500, ट्रिपल लेयर मास्क 7500, सैनिटाइजर 75, सोडियम हाइड्रोक्लोराइड 90 लीटर, स्प्रिट 100 ml 60, ग्लव्स 6000, शूज कवर 45, केप 60 टेंपरेचर गन 8 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाडेरा, सामोद, गोविंदगढ़ प्रत्येक में पीपीई किट 30, एन95 मास्क, 3000, ट्रिपल लेयर मास्क 5000, सैनिटाइजर 50, सोडियम हाइड्रोक्लोराइड 60 लीटर, स्प्रिट 100 ml 40, ग्लव्स 4000, शूज कवर 30, केप 40 टेंपरेचर गन 5, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चीथवाड़ी,  ढोढसर, हस्तेडा, इटावा भोपजी, किशनपुरा,कुशलपुरा, मंडा भिंडा, सिंगोद खुर्द और अर्बन चोमू प्रत्येक में पीपीई किट 20, एन95 मास्क, 600, ट्रिपल लेयर मास्क 1000, सैनिटाइजर 10, सोडियम हाइड्रोक्लोराइड 10 लीटर, स्प्रिट 100 ml 20, ग्लव्स 600, शूज कवर 20, केप 20 टेंपरेचर गन 2 वितरित किये जायेंगे। उक्त कार्य की कार्यकारी एजेंसी मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी गोविंदगढ़ को नियुक्त किया गया है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments