कल शहीद दिवस पर होगा वीरांगनाओ का सम्मान

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के शहीद दिवस पर स्वाभिमान ग्रामीण विकास संस्थान के नेतृत्व में 23 मार्च को प्रात: 10 बजे होने वाले “वीरांगना सम्मान समारोह व शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम” को लेकर स्वाभिमान ग्रामीण विकास संस्थान के सदस्यों व क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ कार्यक्रम को लेकर डॉ.श्रवण बराला ने बैठक आयोजित की | बैठक में सभी कार्यकर्ताओ को विभिन्न प्रकार की  जिम्मेदारियां सोंपी गई | 

संयोजक डॉ.श्रवण बराला ने बताया कि चौमूं शहर के मगध नगर स्थित भगत सिंह सर्किल पर भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा और प्रात: 10 बजे क्षेत्र की वीरांगनाओ का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा | ऐसे वीर शहीद जिन्होंने भारत माता की रक्षा करते हुए अपने प्राण त्यागे हैं, उनकी वीरांगनाओ का सम्मान कर कुछ ऋण हल्का कर सकते हैं, ये हमारा सौभाग्य है कि हम वीरांगनाओ का सम्मान कर रहें हैं | 

समारोह के मुख्य अतिथि चौमू उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराना आईएएस , मुख्य वक्ता कारगिल हीरो दिगेन्द्र कुमार महावीर चक्र विजेता व विशिष्ट अतिथि डॉ श्रवण कुमार बुनकर वरिष्ठ आरएएस सदस्य राजस्व मंडल अजमेर ,आदित्य पूनिया आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त चोमू, हेमराज सिंह एसएचओ पुलिस थाना चौमू होंगे।

बैठक में सीताराम चौधरी, ओमप्रकाश बुनकर, राजेश वर्मा पूर्व सरपंच हाडोता, एडवोकेट धर्मेन्द्र कुमार घसिया, लालचंद झाझडा, सुरेश फोजी, मालीराम नटवाडिया, मनोहर लाल, रामबाबू गोरा, सोहन लाल कुमावत, कजोड मल गोरा, रमेश कुमार चौधरी, बंशीधर जाजोरिया सहित अनेक  गणमान्य लोग मोजूद रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments