खाटूश्यामजी मेले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / विजेंद्र सिंह दायमा 

सीकर (संस्कार न्यूज़) जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अविचल चतुर्वेदी ने आदेश जारी कर  ग्राम खाटूश्यामजी में श्री श्याम बाबा का मेले में एकत्रित होने वाले अपार जनसमूह को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट धारा सिंह मीणा सम्पूर्ण व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के समग्र प्रभारी होंगे।

आदेशानुसार सैक्टर प्रथम में प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक सुप्रिया उपखण्ड मजिस्ट्रेट  रामगढ़ शेखावाटी, राकेश लाटा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार एवं समन्वयक विभाग सीकर, द्वितीय पारी में रात्रि 10 बजे से प्रातः 10 बजे तक दयानन्द रूयल तहसीलदार फतेहपुर को श्याम मंदिर परिसर व मेला मजिस्ट्रेट कंट्रोल रूम, सैक्टर द्वितीय में प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक शीलावती मीणा सहायक कलेक्टर द्वितीय, अविनाश नायब तहसीलदार उप तहसील लोसल, द्वितीय पारी में रात्रि 10 बजे से प्रातः 10 बजे तक गोकुलदान तहसीलदार धोद को मेला ग्राउण्ड से मांगेराम धर्मशाला का क्षेत्र, श्याम बगीची से लामियां तिराहा व लखदातार ग्राउण्ड तक का क्षेत्र, सैक्टर तृतीय में प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक मिथलेश कुमार उपखण्ड मजिस्ट्रेट धोद (सैक्टर प्रभारी), द्वितीय पारी में रात्रि 10 बजे से प्रातः 10 बजे तक सत्यवीर सिंह तहसीलदार नीमकाथाना, राजूराम विकास अधिकारी नीमकाथाना को लामियां तिराहा क्षेत्र लखदातार ग्राउण्ड, सैक्टर चतुर्थ में प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक ओमप्रकाश शर्मा तहसीलदार दांतारामगढ़, द्वितीय पारी में रात्रि 10 बजे से प्रातः 10 बजे तक योगेश अग्रवाल तहसीलदार सीकर को चारण  खेत ग्राउण्ड से केरपुरा तिराहा होते हुए रींगस रोड़ तक सम्पूर्ण डायवर्जन मार्ग, सैक्टर 5 में प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक राकेश कुमार उपखण्ड मजिस्ट्रेट खण्डेला (सैक्टर प्रभारी) इमरान खान, नायब तहसीलदार फतेहपुर, द्वितीय पारी में रात्रि 10 बजे से प्रातः10 बजे तक ओमप्रकाश वर्मा  तहसीलदार रामगढ़ शेखावाटी को पॉवर ग्रिड (लखदातार ग्राउण्ड रोड़ से) खाटूश्याम विकास सोसायटी श्याम कुण्ड कबूतर चौक, रींगस रोड़ से तोरण द्वार मण्ढा चौराहा, बस स्टेण्ड तक का खाटू शहर का मध्य भाग, सैक्टर 6 में प्रथम पारी में  प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रतिभा उखण्ड मजिस्ट्रेट फतेहपुर (सैक्टर प्रभारी), सुनिल ढाका, विकास अधिकारी फतेहपुर, द्वितीय पारी में विपुल चौधरी नायब तहसीलदार पलसाना, विजय प्रकाश शर्मा विकास अधिकारी पिपराली को अलौदा तिराहा दांता रोड़ पीडब्ल्यूडी चौकी मंदिर के पीछे थाने के आस-पास का क्षेत्र अलोदा सड़क से तक का सम्पूर्ण वाहन निर्गमन क्षेत्र, सैक्टर 7 में प्रथम पारी में बृजेश कुमार उपखण्ड अधिकारी नीमकाथाना, द्वितीय पारी में जगदीश प्रसाद नायब तहसीलदार उप तहसील नेछवा को यातायात पार्किंग एवं मण्डा खाटू सड़क से रींगस-खाटू सड़क के मध्य का सम्पूर्ण यातायात पार्किंग क्षेत्र, सैक्टर 8 में प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक लक्ष्मीकांत गुप्ता उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्रीमाधोपुर, द्वितीय पारी में  रात्रि 10 बजे से प्रातः 10 बजे तक महिपाल सिंह तहसीलदार श्रीमाधोपुर, जयपाल सिंह नायब तहसीलदार अजीतगढ़ को रींगस-खाटू  मार्ग मण्ढा मोड से सरगोठ एवं सम्पूर्ण रींगस कस्बे में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं।

इसी प्रकार सरिता सहायक कलेक्टर प्रथम, गरिमा लाटा उपखण्ड मजिस्ट्रेट सीकर, धर्मेन्द्र स्वामी नायब तहसीलदार पाटन (प्रोटोकॉल ड्यॅटी), मदनदान नायब तहसीलदार सीकर (प्रोटोकॉल ड्यॅटी) को रिजर्व मजिस्ट्रेट लगाया गया है। नियुक्त किये गये सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट, प्रशासनिक अधिकारी अपने-अपने सैक्टर में नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षण अधिकारी से प्रत्यक्ष समन्वय रखते हुए मेले से पूर्व, मेले के दौरान एवं मेले के पश्चात समुचित प्रबंध कर प्रत्येक घटनाक्रम से जिला मजिस्ट्रेट को निरन्तर सूचित रखेंगे। सैक्टर प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं मेला मजिस्ट्रेट के निरन्तार संपर्क में रहेंगे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments