हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स की जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में सहायक राज्य संगठन आयुक्त जयपुर मनोज कुमार त्रिवेदी के निर्देशानुसार एक दिवसीय जिला कार्यकारिणी बैठक  रामचंद्र पिलानिया जिला आयुक्त हिंदुस्तान स्काउट गाइड एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जयपुर की अध्यक्षता में और रविंद्र कुमार जिला आयुक्त हिंदुस्तान स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक जयपुर के मुख्य आतिथ्य  में लिटिल चैंप्स इंटरनेशनल स्कूल, सरना डूंगर जयपुर में संपन्न हुई|

इस अवसर पर जिला आयुक्त रामचंद्र पिलानिया ने समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संस्था प्रधान और ब्लॉक सचिव को निर्देश दिए की समस्त विद्यालयों में स्काउट गाइड की  गतिविधियों  का संचालन किया जाए तथा उसकी लगातार मॉनिटरिंग की आवश्यकता है | स्काउट संस्कारवान तथा अनुशासित होते हैं | जयपुर जिले के स्काउट गाइड ने कोणार्क  हाल में सराहनीय कार्य किया है |

रविंद्र कुमार जिला आयुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक जयपुर ने कहा कि स्काउटिंग में बालक चरित्रवान बनकर देश के सु नागरिक बनते हैं तथा इस आंदोलन को समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों में रुचि लेकर चलाना चाहिए |

जिला अध्यक्ष राधेश्याम मेहता ने समस्त उपस्थित सदस्यों को स्वागत किया और आश्वासन दिया कि स्काउट गाइड की गतिविधियों को हम सब मिलकर आगे बढ़ाने तथा आंदोलन के विकास में सहयोग करेंगे | जिला उपाध्यक्ष गोपाल लाल यादव नेता, कन्हैया लाल शर्मा ने स्काउट गाइड गतिविधियां विद्यालय संचालन में सहायक बताते हुए इसके  संचालन में जोर दिया |

जिला ऑर्गेनाइजर मुकेश कुमार सैनी ने वर्तमान समय में स्काउट गाइड द्वारा किए जा रहे कार्यों का विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए आने वाली समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराया|  जिला सचिव सुरेश कुमार टेलर ने वार्षिक रिपोर्ट की जानकारी दी | साथ ही आगामी शिविरों व गतिविधियों के सफल संचालन के लिए बैठक के दौरान विचार- विमर्श किया |

संयुक्त सचिव संगीता शर्मा ने आगामी माह में प्रस्तावित आवासीय शिविरों के प्रशिक्षण का समय व स्थान निश्चित करने की चर्चा की | सहायक जिला आयुक्त मुरलीधर यादव मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पावटा,  सीताराम शर्मा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सांगानेर तथा अनीता लांबा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जयपुर के वेस्ट ने स्काउट गाइड के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की |

जिला ऑर्गेनाइजर राजेंद्र सिंह चौधरी एवं जिला ऑर्गेनाइजर रुपेश मीणा ने भी संबोधित किया  | बैठक में समस्त ब्लॉक के ब्लॉक सचिव, सहायक जिला सचिव ,मोहनलाल अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक शिक्षा जिला कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंह चौधरी ,रोवर लीडर लोकेश शेरावत, हंसराज जाट आदि उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments