विधायक शर्मा ने शिक्षा से जुड़ा मुद्दा विधानसभा में उठाया

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़)विधायक रामलाल शर्मा ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से प्रदेश में वर्ष 2018 से पूर्व बंद की गई राप्रावि एवं राउप्रावि को वर्ष 2019 व 2020 में पुनः खोलने के संबंध में विधानसभा में मुद्दा उठाया। विधायक रामलाल शर्मा ने पूछा कि 2018 से पूर्व राप्रावि और राउप्रावि आरटीई के नियमों के तहत मर्ज किए गए और आरटीई के नियमों के विरुद्ध विद्यालय मर्ज किए गए तो आप की सरकार ने कितने कर्मचारियों / अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की? 

इस पर शिक्षा मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में 2018 से पूर्व समन्वित किए गए विद्यालयों की आरटीई एक्ट के परिपेक्ष में समीक्षा उपरांत पर्याप्त नामांकन की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गुणावगुण के आधार पर खोले जाने की कार्रवाई की गई। जयपुर जिले में वर्ष 2018 से पूर्व बंद किए गए विद्यालयों में से जनवरी 2019 में अब तक प्रारंभिक शिक्षा अंतर्गत 26 राजकीय विद्यालय तथा माध्यमिक शिक्षा अंतर्गत 32 राजकीय विद्यालय पुनः प्रारंभ किए गए हैं। जयपुर जिले में 2018 से पूर्व प्रारंभिक शिक्षा अंतर्गत कुल 452 और माध्यमिक शिक्षा अंतर्गत 1032 विद्यालय समन्वित एवं मर्ज किए गए। 

विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि मंत्री महोदय ने कहा था कि भाजपा सरकार ने 20000 स्कूले बंद कर दी, परंतु पिछले दो सालों में जयपुर जिले की 1032 स्कूले जिन्हें मर्ज किया गया था। तो क्या सरकार की यही उपलब्धि है कि उनमें से सिर्फ 58 स्कूल ही खोलने का काम सरकार करें। इसके बाद विधायक शर्मा ने पूछा कि शेष रही स्कूलों को कब तक खोलने का विचार सरकार रखती है। इस पर मंत्री महोदय ने सभी विधायकों से प्रस्ताव मंगवाने की बात कहते हुए विधायक शर्मा के मूल सवाल को टालते हुए नजर आए।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments