राजस्थान का सड़क तंत्र पूर्ण रूप से जीर्ण-शीर्ण हो चुका है- रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने आज विधानसभा में मांग संख्या 21 सड़क एवं पुल पर अपने विचार रखते हुए क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा में उठाया। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान का सड़क तंत्र पिछले दो सालों में ही पूर्णरूप से जीर्ण शीर्ण और मृतप्रायः हो चुका है। 

कांग्रेस सरकार लोक-लुभावनी घोषणाएं करके सत्ता में काबिज हुई। उन्होंने अपने घोषणापत्र में राजस्थान के सर्वांगीण विकास के लिए गांवों और ढाणियों, जनजाति और रेगिस्तानी क्षेत्र, धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों को सड़कों से जोड़ने एवं पुरानी सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण करवाने का वादा किया था, परंतु पिछले दो वर्षों में ही सरकार अपना वादा भूल गई। 

विधायक शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने गौरव पथ बनाने की योजना पूरे राजस्थान में लागू की और 5 सालों में प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौरव पथ बनाने का काम हुआ, परंतु कांग्रेस सरकार ने उस योजना को बंद कर दिया और 2020-21 में विकास पथ बनाने की घोषणा की गई। जिसके उपरांत एक-दो ग्राम पंचायतों को छोड़कर आज अन्य ग्राम पंचायतें विकास पथ के इंतजार में है। 

विधायक शर्मा ने सरकार के सामने आंकड़े पेश करते हुए सरकार को विफल बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 2 सालों में विकास पथ, मिसिंग सड़के, कृषि विपणन बोर्ड से बनने वाली सड़कें, राष्ट्रीय राज्य मार्ग, ढाणी एवं गांवो में बनने वाली सड़कें आदि पर रोक लगाने का काम किया है। राजस्थान में पिछले 2 सालों से पूर्वर्ती भाजपा सरकार द्वारा बनाई गई सड़कों की रिपेयरिंग का काम भी सरकार द्वारा नहीं करवाया जा रहा, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने आगरा से अजमेर तक बनने वाली रिंग रोड के लिए बजट की मांग की। इसके अलावा विधायक रामलाल शर्मा ने चोमू से दूदू मेगा हाईवे का अधूरा पड़ा कार्य पूर्ण करवाने की मांग की तथा जयपुर से सीकर फोरलेन कार्य में रही कमी खामियो को दूर करने के लिए सरकार से मांग की, उन्होंने कहा कि फोरलेन सड़क में डिवाइडर,कट, सर्विस रोड, यात्री विश्राम स्थल, लाईट आदि की कमी खामियां है, जिनकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। 

इसके अलावा चौमूं विधानसभा क्षेत्र की गीदाकाबास से दादिया, आष्टी बस स्टैंड से लालासर सीमा, आलीसर से हीराकाबास, समरपुरा से बिलोची, विमलपुरा से जालिम सिंहकाबास, आलीसर से विमलपुरा, सबलपुरा से रायथल, घिनोई से बाई का बास, सीतारामपुरा से नांगल कला, नांगल गोविंद से छोटागुढा, धोबलाई से सिंगोदखुर्द, सिरसा से कोटडी तक की सड़कें बनाने की भी सरकार से मांग की। सरकार नैतिकता के आधार पर इन सड़कों का निर्माण कार्य करवाएं और विकास कार्य को गति देने का काम करें।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments