महिला अत्याचारों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर रूक्ष्मणि कुमारी ने मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) महिलाओं पे हो रहे अत्याचारों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रूक्ष्मणि कुमारी एवं उपाध्यक्ष अविनाश थानवी ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य से भेंटकर ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन के माध्यम से  रुक्मणी कुमारी ने बताया कि महिलाओं पे अत्याचार से महिला का हौसला कमज़ोर होता है, समाज में ऐसा कृत्य निन्दनीय है। बढ़ते दुष्कर्म एवं अपराधिक केसों के कारण महिलायें स्वयं को असुरक्षित महसूस कर करती है, जो एक चिंतनीय विषय है। अपराधियों को सज़ा मिलना बहुत ज़रूरी है, नहीं तो उनके हौंसले बढ़ते है। जिस तरह पिलानी में  पुलिस ने अपराधी को जल्दी से सज़ा दिलाई उसके लिए सरकार और पुलिस को बधाई प्रेषित की।

ज्ञापन में बताया कि हाल ही में 17 मार्च को प्रमुख प्रादेशिक समाचार पत्रों में आई.सी.यू. में उपचाराधीन महिला मरीज के साथ दुष्कर्म की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई है, जो चिकित्सा संस्थानों द्वारा अपनाये गये अनुचित प्रबन्धन की लापरवाही बयां करती है। इन सबसे परे कई बार महिला मरीजों के साथ डॉक्टर, नर्सिंगकर्मी अथवा वार्डब्वॉय द्वारा अत्याचार, अश्लील हरकतें , बलात्कार करने की घटनाये सुनी जाती है, जिन्हें अक्सर अस्पताल प्रबन्धन द्वारा दबा दिया जाता है। 

रुक्क्षमणी कुमारी ने अस्पताल में भर्ती महिला मरीज की देखरेख हेतु महिला नर्सिंगकर्मी को ही दायित्व सौंपा जावे। गम्भीर मरीजों अथवा आई.सी.यू. में भर्ती मरीजों की देखभाल हेतु एक परिवारजन को उनके साथ रहने की व्यवस्था की जावे। महिला वार्ड में कैमरा तथा महिला सिक्योरिटी गार्ड लगाने की व्यवस्था की जावे।  महिला वार्ड में पुरूषों का प्रवेश निषेध किया जावे।  प्रत्येक अस्पताल में कार्यरत स्टाफ को महिलाओं मरीजों के साथ मां/बहन के जैसा व्यवहार करने हेतु सप्ताह में एकबार शपथ दिलवाई जावे।  किसी भी महिला मरीज के साथ अस्पताल स्टाफ द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने पर अस्पताल प्रबन्धन द्वारा अविलम्ब आवश्यक कार्यवाही की जावे।

इस इस पर मुख्य सचिव  निरंजन आर्य ने सुझाव को सुना और समझा साथ ही उन्होंने इनका सकारात्मक क्रियान्वन करनें का आश्वासन दिया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments