जयपुर हेल्थ केयर हॉस्पिटल में हुआ रीड की हड्डी का बिना ऑपरेशन सफल इलाज

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) शहर के जयपुर रोड, गणेश विहार दितीय में स्थित जयपुर हेल्थ केयर हॉस्पिटल में रीड की हड्डी की समस्या का बिना ऑपरेशन सफल इलाज किया गया है | मरीज अशोक सैनी पुत्र मंगल चंद सैनी निवासी मोटू का बास राजावास के तीन चार साल से कमर व पैर में असहनीय दर्द था | 

मरीज के परिजन ने बताया कि हमने अशोक को चोमू जयपुर के कई हॉस्पिटल में दिखाया जहां पर रीड की हड्डी से नस का दबाव बताया गया जिसका ऑपरेशन ही एकमात्र इलाज है | लेकिन हम ऑपरेशन कराने के पक्ष में नहीं थे | ना ही हमारी आर्थिक स्थिति ऐसी थी कि हम दो- तीन लाख रुपए ऑपरेशन पर खर्च कर पाते | फिर हमें जयपुर हेल्थ केयर हॉस्पिटल से सही हुए मरीज मंगल जी ने हमें बताया कि मेरा वहां पर बिना ऑपरेशन के इलाज हुआ है तो हम यहां आए और 20 दिन यहां इलाज करवाया | अब ना ही पैर में दर्द है और ना ही पैर में रील चल रही है |

हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर आरके सैनी ने बताया कि मरीज के l3 L4 L5 L5 S1 डिस्क में दिक्कत थी, जिसकी वजह से चलने -फिरने, उठने- बैठने पर भी दर्द हो रहा था | मरीज अपनी दैनिक दिनचर्या का काम भी नहीं कर पा रहा था, जिसका हमने एडवांस न्यूरोफिजियोआयुर्वेदा थेरेपी द्वारा इलाज किया|  डॉक्टर सैनी ने बताया कि एडवांस थेरेपी जैसे ड्राई नीडलिंग, न्यूरोडेवलपमेंट थेरेपी ,कपिंग थेरेपी द्वारा वर्षों पुराने दर्द ,लकवा, घुटनों का दर्द ,बच्चों की अपंगता का इलाज संभव हो पा रहा है |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments