विधायक शर्मा ने विधानसभा में उठाया चौमूं की पेयजल समस्या का मुद्दा

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान विधानसभा में अतारांकित प्रश्न के माध्यम से चौमूं विधानसभा की पेयजल समस्या का मुद्दा उठाया। विधायक शर्मा ने पूछा कि मेरे द्वारा 2020 के पश्चात पेयजल समस्या के समाधान के लिए कितनी बार निवेदन किया और सरकार ने मेरे द्वारा लिखे पत्रो पर कौन- कौनसी पेयजल समस्याओ का समाधान किया। 

इस पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री ने जवाब देते हुए विधायक रामलाल शर्मा के पत्रों की प्रतिलिपि पेश की ओर उनके निवेदन पर आगामी गर्मियों में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु विधानसभा क्षेत्र की 14 ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत भेजे गए पेयजल योजनाओ के प्रस्ताव जल्द ही स्वीकृत किये जायेंगे।  

जिसमें सिंगोदखुर्द 127.96 लाख, सिंगोदकलां 141.28 लाख, जाटावाली मालेरा 195.57 लाख, सान्दरसर जालिम सिंह का बास 212.79 लाख, उदयपुरिया 112.03 लाख, कानपुरा 58.42 लाख, कालाडेरा 90.39 लाख, लोहरवाड़ा 36.99 लाख, मलिकपुर 212.28, डेहरा 56.77 लाख, फतेहपुरा 15.07 लाख, चीथवाड़ी 53.30 लाख, मोरीजा 57.92, धाना का बास 24.36 लाख की जल जीवन मिशन के अंतर्गत सक्षम स्तर पर स्वीकृति हेतु प्रस्तावित है।

विधायक शर्मा ने कहा कि चौमूँ की पानी की समस्या के समाधान के लिए मैं लगातार प्रयासरत हूँ। हम सभी को जल्द इन ग्राम पंचायतों के लिए जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल  योजनाओं की स्वीकृति मिलेगी और शेष रही ग्राम पंचायतों के लिए भी निरन्तर प्रयास जारी रहेंगे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments