कुमार गौतम बनाएंगे राजस्थान की सबसे बड़ी फीचर फिल्म

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

कोटा (संस्कार न्यूज़) राजस्थान के स्टार कलाकार "कुमार गौतम" के कई सारे म्यूजिक एल्बम ने पूरे राजस्थान में धूम मचा रखी है | साथ ही कुछ हिंदी म्यूजिक एल्बम जो बड़े बैनर के तले रिलीज हुए हैं | अब कुमार गौतम ने अपना रुख फिल्मों की तरफ किया है | अभी कुमार गौतम मुंबई में रहते हैं | उन्होंने यह निर्णय लिया कि राजस्थान की माटी के लिए वह एक ऐसी फिल्म बनाने जा रहे हैं जो अब तक के इतिहास से भी बड़ी फिल्म होगी |

कुमार गौतम ने बताया कि मैं जो फिल्म बनाने जा रहा हूं वह राजस्थान की माटी, यहां के शूरवीरो के बलिदान, संस्कृति, यहां के लोगों के समर्पण भाव को दर्शाती हुई एक सुगठित फिल्म होगी जिसे हर आयु वर्ग पसंद करेगा |

राजस्थान की सिर्फ एक ही भाषा है जिसे पूरी दुनिया जानती है, हां वह बात कुछ और है कि यही के लोगों ने राजस्थान को तोड़ने के लिए इसे अलग-अलग इलाकों के हिसाब से अलग-अलग भाषाओं के नाम दिए हैं और अपनी अपनी रोटियां सेकने के लिए राजस्थान की वास्तविक पहचान को मिटा कर रख दिया है | हम कहीं सारी बॉलीवुड फिल्मों में देखते हैं उनमें भी राजस्थानी भाषा का उपयोग किया जाता है जो संपूर्ण देशवासियों को समझ आता है ,उसी भाषा में मेरी आने वाली फिल्म को बनाऊंगा |

मैंने अब तक जो भी काम किए हैं मेरे आत्मविश्वास और परमात्मा की असीम कृपा की बदौलत ही किए हैं और मैं विश्वास पूर्वक कह सकता हूं कि यह जो फिल्म होगी वह राजस्थान के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी | मेरी फिल्म की कहानी ही कुछ ऐसी है जो आप सभी को बहुत ज्यादा पसंद आएगी और उसे देखने के लिए लोग घरों से निकल कर बाहर आएंगे |

अब तक जितने भी लोगों ने राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री को बर्बाद करने में अपना पूरा योगदान दिया है, जिनका नाम में अभी नहीं लेना चाहूंगा उनकी परछाई भी इस फिल्म में आपको नजर नहीं आएगी | इस फिल्म में ऐसे लोग काम करेंगे जो सही रूप में कलाकार हैं, और सही रूप में निर्देशक हैं जो राजस्थान से सच्चा प्यार करते हैं और यहां की फिल्म इंडस्ट्री को आगे बढ़ाना चाहते हैं |

पिछले आठ 10 सालों में जितनी भी फिल्में राजस्थान में बनी है उनका रिकॉर्ड उठाकर देख लीजिए वह अब तक की राजस्थान में बनने वाली सबसे महंगी फिल्में है और उन से होने वाली आय बिल्कुल शून्य है | कई सारे प्रोड्यूसर ने कोशिश की कि राजस्थान की फिल्म इंडस्ट्री को आगे बढ़ाया जाए और विश्व पटल पर लाया जाए लेकिन कुछ फर्जी डायरेक्टर और एक्टर की वजह से जो इंडस्ट्री विश्व पटल पर आने चाहिए थी उसे पूरी तरह से खत्म कर दिया गया | आज यह हाल है कि पहले जो प्रोड्यूसर राजस्थानी फिल्मों में अपना पैसा लगाते थे आज वह प्रोड्यूसर कोई राजस्थानी गाना भी नहीं बनाना चाहते क्योंकि उनका अनुभव बहुत बुरा रहा |

कुमार गौतम ने कहा कि यह फिल्म कब आएगी ? इसमें कौन-कौन होगा ? जल्द ही बताया जायेगा | भगवान महाकाल की बदौलत में आज यहां तक हूं, अगर मैंने वादा किया है कि मैं राजस्थान की सबसे बड़ी फिल्म बनाऊंगा तो वह वादा महाकाल की बदौलत जरूर पूरा होगा |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments