विधायक शर्मा ने राजीव फंड पर व्यय का मुद्दा विधानसभा में उठाया

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने आज राजीव फंड पर व्यय की गई राशि का मुद्दा विधानसभा में उठाया। उन्होंने पूछा कि सरकार द्वारा राजीव फंड की घोषणा की गई थी, यदि हां तो उक्त फण्ड में क्या-क्या प्रावधान किए गए और उक्त फण्ड का गठन कर कितनी राशि का फंड बनाया गया और पिछले एक वर्ष में उक्त फण्ड से कितनी राशि किस किस पर व्यय की गई।


जिस पर ऊर्जा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020-21 की बजट घोषणा में भारत रत्न राजीव गांधी के जन्मदिन पर जयपुर में आईटी आधारित प्रदर्शनी लगाई गई थी।  जिसमें पूरे प्रदेश से आए बच्चों के उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों के उत्साह को देखते हुए सरकार द्वारा स्टार्टअपस के विकास हेतु  75 करोड़ रुपये के फंड की स्थापना की घोषणा की गई थी। जो कि आगामी 5 वर्षों में स्टार्टअप के विकास के लिए इसका स्टार्टअप्स को इक्विटी फंड के रूप में वित्तीय सहायता दिए जाने का प्रावधान है। उक्त फंड की कार्रवाई प्रक्रियाधीन होने के कारण अभी तक इस पर कोई राशि व्यय नहीं की गई है। 

विधायक रामलाल शर्मा ने पूछा कि सरकार नैतिकता के हिसाब से जिस वर्ष बजट की घोषणा करें क्या उसी वर्ष में बजट का प्रावधान नहीं कर सकती? और अब आगे राजीव फंड पर सरकार कब तक राशि का प्रावधान कर देगी। जिस पर मंत्री महोदय ने जवाब देते हुए कहा कि इस पर 20 फरवरी 2020 को बजट घोषणा हुई है खासतौर से यह फंड कैसे काम करेगा, किस तरह से होगा, इसके लिए दो सीए फर्म को काम दिया गया। जिन्होंने इक्विटी फंड की गाइडलाइन अभी जनवरी 2021 में दी है। 26 मार्च को स्टेट लेवल इंप्लीमेंटेशन कमेटी के पास यह सारी बातें, सीए रिकॉर्ड आदि जाएगी और फिर फंड के लिए स्टेट लेवल की कमेटी तय करेगी। उसके बाद माननीय मुख्यमंत्री जो आईटी के मंत्री हैं, उसको पास करेंगे, उसके बाद विधिवत रूप से काम शुरू हो जाएगा। 

विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार सिर्फ बजट में घोषणा करना जानती है और बाकी एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी धरातल पर योजनाओ की क्रियान्वित ही नहीं होती है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments