बेरोजगारों की जिंदगी से खिलवाड़ करती सरकारें - विष्णु शर्मा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

(संस्कार न्यूज़) जब जयपुर तैयारी के लिए कोई छात्र/ छात्रा घर से पहली बार निकलता है तब उसके माता-पिता यही कहते है कि बेटा मेरे पास पैसा कम है मन से पढ़ना ।

लेखक - विष्णु शर्मा , संघर्ष समिति ,एन टी टी राजस्थान

जयपुर में 10×10 का कमरा भी आज कम से कम 3000 प्रति माह के हिसाब से मिलता है पढ़ने वाले जयपुर में अपनी किताब ख़रीदने के लिए ऑटो से नही बल्कि पैदल चलते है ताकि 20 रुपया किराए का बच गया तो दो टाइम सब्जी खरीद लूंगा।

महेशनगर ,  टोक फाटक , जगतपुरा जैसे किसी स्थान पर रहते रहते सर का आधा बाल झड़ जाता है , चेहरे की रौनक धंस जाती है माथे पर तनाव की लकीरें साफ दिखाई देने लगती है। दो टाइम के बजाय एक टाइम खाना बनता है ताकि इससे पैसा बचेगा तो कोई फार्म भर सकूँगा ।

क्योकि घर से पैसा बहुत लिमिट में मिलता है कभी कभी बाहर की मिठाई खाने का मन हुआ तो चीनी खा कर अनुभव करना पड़ता है कि हमने रसमलाई खा लिया है।

बहुत ही सँघर्ष और तप जैसी जिंदगी  यपुर जैसे शहर में जीने के बाद जब कोई भर्ती आती है तब 1000 पद के लिए लाखों आवेदन आता है। पढ़ने वाले के घर से फोन आता है कि बेटा इस भर्ती में बढ़िया से पढ़ना घर वालो की उम्मीदों के बोझ ने फिर से टेंशन दे दिया फिर भी लाखों लोगों को पीछे धकेल के परीक्षा में पास हुआ घर परिवार समाज और स्वयं को लगता है कि अब इसकी नौकरी मिल गयी है कोई टेंशन की बात नही है बस जॉइनिंग तो रह गयी है दोस्तो और रिस्तेदार को पार्टी भी दे दिया फिर दो साल तक इंतजार कर रहे है कि अब जॉइनिंग होगी लेक़िन उसी बीच नया आदेश आता है कि भर्ती की परीक्षा रद्द हुआ।

क्या महसूस हुआ होगा उस पास छात्र/ छात्रा के ऊपर दस साल से पढ़ाई कर रहे है कोई भर्ती आती नही है एक भर्ती आ गयी पास भी हुआ अब उसको रद्द करना क्या न्यायोचित है.?

आटा गर्मी में गूथते समय पसीना इस कदर गिरता है जैसे लगता है कि शरीर से चिल्का झील का पानी निकल रहा है।सर का बाल तख्त पर , टेबल पर , कुर्सी पर ऐसे गिरते है जैसे किसी नाई का दुकान है।

रोटियां बनाते बनाते जिंदगी रोटी जैसी हो जाती है , पढ़ाई करने वाले छात्र घर पर ही रोटी- सब्जी - चावल- दाल सब एक साथ खाने को पाता है | रूम पर तो कभी एक साथ नही बनता है |बनेगा भी कैसे क्योकि घर से इतना पैसा नही मिलता है।

जब गैस भराना होता है तो दोस्तो से या बगल वाले भैया से उधार लेना पड़ता है । जिस दिन रूम का किराया देना पड़ता है उस दिन लगता है कि आज किसी ने कलेजा निकाल दिया है।

भर्तियां रद्द नही करना चाहिए बड़ी मेहनत से दो वक्त का खाना न खाकर फार्म भरा जाता है आखिर जो पैसा और समय बर्वाद हुआ है उसका हिसाब है किसी के पास..?

आज बेरोजगार लोग को देखते ही लोगो की भाषा और सामाजिक भावना बदल जाती है सम्मान नही मिलता है फिर भी समाज मे रहते हुए अपने अरमान की चादर सिलता है फिर कोई आकर उसकी चादर को फाड़ देता है तो मानो उसको भावनाओ का किसी ने चीरहरण कर दिया है। फिर भी लोक लज्जा स्थिति में पुनः खड़ा करता है तभी आकर किसी ने उसकी रोटी छीन लिया है।

किसी भी प्रतियोगी छात्र/ छात्रा के कपड़े देखना कमरे के अंदर वाला अंडरवियर में इतने छेद होते है फिर भी 60 रुपया का मोह इसलिए देखता है कि आधा किलो दाल ले लूंगा ।

टूथपेस्ट खत्म होने के बाद उसको फाड़कर उसपर ब्रश को रगड़ कर एक एक दिन अपने पास रहते हुए पैसा की बचत करता है। घर से गेंहू , चावल , आलू तक माँ-बहन देती है कि कुछ पैसा तो बचेगा , वहां स्टेशन या रोडवेज पर उतने के बाद ऑटो या रिक्सा इसलिए नही लेता है कि 20 रुपया कौन देगा सिर पर राशन वाला बोझ उठाता है और कमरे की तरफ निकल लेता है।

भर्तियां देने से पहले इस तरह का विज्ञापन निकालो की भर्ती हर हाल में दो साल में पूरी कर दी जाएगी । सरकार को भर्ती कराने के लिए नियम सही बनाने चाहिए | भर्तीयो को कोर्ट में जाने से एक दो वर्ष लग जाते हैं इसलिए भर्ती परीक्षा को विवादो से बचाना चाहिए | आज हर भर्ती परीक्षा का यही हाल है |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



Post a Comment

0 Comments