विधानसभा क्षेत्र चोमूँ में मंडलवार प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

विधानसभा के चारों मंडलों में हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रमो का आयोजन

प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाजपा कार्यकर्ताओं को वक्ताओं ने पार्टी की रीति नीति और विचारधारा से कराया परिचित

चौमूं (संस्कार न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज विधानसभा क्षेत्र चोमूँ में मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों में भाजपा कार्यकर्ताओं को वक्ताओं ने अपना संबोधन दिया।

मुख्य वक्ताओं में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, राजस्थान विधानसभा पूर्व उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा, जालसू पूर्व प्रधान बादाम देवी वर्मा, सतवीर यादव, गुड्डू सैनी, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव यादव, सुनीता मीणा आदि वक्ताओं ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के सामने अपने अपने विचार रखें।

भाजपा नगर मंडल चोमूँ में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधायक रामलाल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमो में वक्तागण अलग-अलग समय पर जाकर कार्यकर्ताओ को पार्टी की रीति नीति, सोशल मीडिया पर विचार, भारत की सुरक्षा, राजनीति में बदलाव, हमारी विचारधारा आदि विषयों पर अपना संबोधित दिया। 

उक्त प्रशिक्षण शिविर 30 और 31 मार्च को आयोजित होंगे। 31 मार्च के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता फूलचंद भिंडा, निमिषा गौड, जितेंद्र श्रीमाली, देवायुष सिंह शाहपुरा, राखी राठौड़ भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। 

विधानसभा क्षेत्र चोमू के चारों मंडलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चोमूँ नगर मंडल का रॉयल गार्डन रेलवे स्टेशन रोड चौमूं, बांसा मंडल का करणी पैलेस सामोद रोड, गोविंदगढ़ मंडल का राधा कृष्ण पैराडाइज पावर हाउस के सामने गोविंदगढ़ और कालाडेरा मंडल का हनुमान मैरिज गार्डन अनोपपुरा रोड कालाडेरा में रखा गया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments