महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं समस्याओं के निराकरण हेतु खोला रोजगार केंद्र - रुक्क्षमणी कुमारी

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कस्बे की रघुनाथदासजी की बगीची, आमलियों में स्टार फाउण्डेशन के तत्वावधान में निःशुल्क महिला रोजगार केन्द्र का उद्घाटन संस्थान की चेयरपर्सन रूक्क्षमणि कुमारी द्वारा किया गया।  

इस अवसर पर रूक्क्षमणि कुमारी ने कहा कि चौमू कस्बा उनके पूर्वजों द्वारा बसाया गया है।  अतः यहां की महिलाओं की समस्याओं को सुलझाना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। अतः अपने दायित्व के निर्वहन हेतु चौमू क्षेत्र की महिलाओं को  आत्मनिर्भर बनाने एवं उनकी विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु यह रोजगार केंद्र खोला गया है। यहां वे सिलाई सीखकर स्वयं एवं अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर सकती है, साथ ही अपनी समस्याएं भी आपसी बातचीत के माध्यम से सुलझा सकती हैं। यह रोजगार केंद्र उन्हें सामाजिक सौहार्द का वातावरण भी प्रदान करेगा।


रोजगार केंद्र  की ट्रेनर सुशीला वर्मा ने बताया कि रोजगार केन्द्र में स्टार फाउंडेशन द्वारा 10 सिलाई मशीनें लगाई गई है, जिसमें 20 महिलाओं को सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा | मंच  संचालन रोजगार केंद्र के सलाहकार राजेश कुमार वर्मा ने किया।

इस अवसर पर नगर पालिका पार्षद महेंद्र कुमावत, अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविंद्र आचार्य, किसान एवं मजदूर कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मालीराम यादव, नगर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष भानु प्रसाद सैनी, पंडित रामस्वरूप शर्मा, चंद्र प्रकाश सैनी, नंदलाल सोरेला  रामकरण गोठवाल, हेमराज गोठवाल , नरसिंह लाल वर्मा, रईस खान, सिम्भू  दयाल जलूथरिया, मोहनलाल कुलदीप  मदन लाल, सैनी, कमलेश सैनी, गोपाल लाल सैनी, सुमन झाजड़ा, सुरेंद्र झाजड़ा, सहित अनेक महिलाएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments