खनन की अवैध गतिविधियों पर सख्ती से लगाम लगाएं - केसी मीणा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

श्रीमाधोपुर (संस्कार न्यूज़) संभाग के मुख्य वन संरक्षक केसी मीणा तीन दिन तक सीकर जिले के दौरे पर रहेंगे। मीणा आज  रेंज क्षेत्र श्रीमाधोपुर पहुंचे। मीणा ने रेंज कार्यालय श्रीमाधोपुर का निरीक्षण किया तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेंद्र सिंह राठौड़ से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत संचालित विभागीय क्रियाकलापों की जानकारियां ली । 

उन्होंने रेंज श्रीमाधोपुर द्वारा कराए जा रहे अग्रिम मृदा कार्य एएनआर कोटड़ी 50 हेक्टेयर व वन पौधशाला रींगस का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधशाला में उच्च गुणवत्ता के पौधे तैयार किए जाएं। जिसमें मिश्रण उचित मात्रा में तैयार किया जाए। ताकि वर्षा ऋतु में विभागीय वृक्षारोपण के लिए अच्छे पौधे तैयार मिल सके। साथ ही वितरण के पौधे भी लाभान्वितों को अच्छी ऊंचाई के प्राप्त हो सके। इसके बाद उन्होंने वित्तीय वर्ष 2020-21 के रेंज श्रीमाधोपुर नाका खंडेला में करवाए जा रहे अग्रिम मृदा कार्य का निरीक्षण किया। 

उन्होंने कहा कि मॉडल के अनुसार व स्वीकृत प्राक्कलन के अनुसार संपूर्ण कार्य वित्तीय वर्ष समाप्ति पूर्व निर्धारित मापदंड के अनुसार संभावित संपादित कराए जाएं। साथ ही सुनिश्चित किया जाए कि वन भूमि पर किसी प्रकार का गैर वानिकी कार्य जिनमें अवैध खनन, कटान, परिवहन, अतिक्रमण चराई पर लगाम लगाई जाए। इस दौरान उप वन संरक्षक सीकर भीमाराम चौधरी, सहायक वन संरक्षक वीरेंद्र सिंह कृष्णिया, क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेंद्र सिंह राठौड़, रामपाल सामोता, घीसा लाल जाट, सहायक वनपाल महेश मीणा, सुभाष मीणा, विनोद मीणा, मीनू चौधरी आदि उपस्थित थे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments