छोटा को मिली बाल विवाह से मुक्ति

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जोधपुर (संस्कार न्यूज़) वर्ष 2013 में जोधपुर जिले में हुए बाल विवाह को पारिवारिक न्यायालय ने निरस्त कर दिया है। मामला जोधपुर जिले के पीपाड़ तहसील के सिलारी गांव से जुड़ा है। यहां वर्ष 1999 में जन्मी बच्ची छोटा की शादी 2013 में खेजड़ला गांव के महेंद्र सिया के साथ कर दी गई थी। जिसके बाद छोटा ने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए इसके खिलाफ आवाज उठाई। ससुराल और समाज से मिली धमकियों को दरकिनार कर छोटा ने अपनी मंजिल चुनी, जिस पर कोर्ट ने मुहर लगाते हुए बाल विवाह को निरस्त करा दिया है।


बाल विवाह निरस्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए छोटा ने उस जैसी अन्य लड़कियों से इस कुप्रथा का विरोध करने की अपील की। उसने कहा कि अपने जीवन के लिए जो सपने देख रखे हैं, उन्हें बाल विवाह की बेड़ियों में टूटने न दे , बल्कि उनका पूरी हिम्मत से सामना करें और अपने सपनो को पूरा करें।

छोटा ने बताया कि शादी के समय वह नौवीं कक्षा में पढ़ती थी। साल 2016 में जबरन उसका गौना भी कर दिया गया। लेकिन इसके बाद केवल एक दिन ससुराल में रहकर वह वापस अपने पीहर लौट आई। अपने नशेड़ी पति के साथ रहने में असमर्थता जाहिर कर उसने इस संबंध में जानकारी जुटाकर अदालत में इसके खिलाफ आवाज उठाई। अदालत में जाने के साथ ही उसे और उसके परिवार को लगातार धमकियां मिलती रहीं, वहीं सामाजिक लोगों द्वारा उस पर दबाव भी बनाया गया ,लेकिन इसके बावजूद वह अपने ध्येय पर टिकी रही। 

छोटा की इस मुहिम में उसे न्यायमित्र राजेन्द्र कुमार सोनी का साथ मिला। उन्होंने उसकी हिम्मत बंधाई। पारिवारिक न्यायालय में ससुराल पक्ष की तरफ से छोटा को बालिग बताने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन तमाम कानूनी दांव-पेंचों के बीच पीठासीन अधिकारी रूपचंद सुथार ने साल 2013 में विवाह के समय छोटा को नाबालिग मानते हुए उसके विवाह को शून्य घोषित कर दिया। पारिवारिक न्यायालय के इस फैसले पर छोटा ने खुशी जाहिर करते हुए संघर्ष की जीत बताया है। उसके अनुसार, सात साल के इस समय ने उसके जीवन के कई अनुभव मिले है। लेकिन सामाजिक दबाव के बीच भी अपने निर्णय पर अडिग रहकर आज वह आजााद हुई है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments