नाली के गंदे पानी से बर्तन धोने वाले ठेले वाले के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने पुलिस में कराया मामला दर्ज

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) सोशल मीडिया पर कल से एक विडीओ अत्यधिक वायरल हो रहा है ,जिसमें एक चाट पकौड़ी का ठेला लगाने वाले द्वारा नाली के गंदे पानी से बर्तन को धोया जा रहा है । यह घटना चौगान स्टेडीयम गणगौर बाज़ार स्थित चाट बाज़ार की है । नाली के गंदे पानी से बर्तन धोने वाले ठेले वाले के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने नाहर गढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है |

आप जयपुर शहर प्रवक्ता भावना शर्मा ने बताया कि यह अत्यंत गम्भीर मामला है ,इन जैसे लोगों पर सख़्त कार्यवाही की जानी चाहिए ।

आपने पढ़ा क्या - स्कूल संचालक को हनी ट्रैप में फंसाने और 50 लाख मांगने का बहन ने लगाया आरोप 

आप जयपुर उपाध्यक्ष अमित चौहान ने कहा की प्रशासन को व्यवस्था को दुरुस्त करना होगा, जिससे ऐसी घटना दोबारा ना हो । यूथ विंग अध्यक्ष अफ़ज़ल खान व उप सचिव जतिन गहलोत ने बताया कि यह घटना सामने आ गई इसलिए हम इस बारे में बात कर रहे हैं किंतु न जाने ऐसा कब से चल रहा होगा । आप शहर महासचिव मुबारक अली ने पुलिस प्रशासन को सख़्ती बरतने के लिए कहा । आप पदाधिकारी साबिर ने भी घटना पर रोष जताया ।

आप संभाग सह प्रभारी अमित शर्मा लियो ने बताया कि आप जयपुर राजस्थान, द्वारा प्रशासन को कार्यवाही करने और ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के चेताया जा रहा है ,शहर में ऐसी किसी भी घटना के लिए जिम्मेदार पार्षद , विधायक , सांसद व महापौर को जागरुक रहना चाहिए ,जबकि वो अपनी तरफ़ से कभी भी न तो क्षेत्र का दौरा करते हैं और न ही जनता की समस्या पर आवाज़ उठाते हैं किंतु आम आदमी पार्टी जनता की हर समस्या में जनता के साथ है ।

पुलिस के साथ ही ज़िलाधीश , विधायक किशनपोल , विधायक हवामहल और हेरिटेज महापौर को भी शिकायत प्रेषित की गई ।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments