स्कूल संचालक को हनी ट्रैप में फंसाने और 50 लाख मांगने का बहन ने लगाया आरोप

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें ! 

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

स्कूल संचालक की बहन और पत्नी ने लगाए लड़की पर आरोप

पिंक सिटी प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी 

भाई को हनी ट्रैप में फंसाकर जेल में भिजवाने का लगाया आरोप 

केस रफा -दफा करने के लिए 50 लाख रूपए मांगने का लगाया आरोप 

लड़की का पहले भी ऐसे मामले में शरीक होने का लगाया आरोप 

 जयपुर /चौमूं (संस्कार न्यूज़) मुरलीपुरा थाने में हनी ट्रैप की साजिश और बयान बदल कर केस रफा-दफा करने के बदले 50 लाख रूपए  की फिरौती मांगने का मामला दर्ज हुआ है। मुरलीपुरा शेखावाटी स्कीम की रहने वाली मीनाक्षी शर्मा पत्नी संजय शर्मा ने एक्सटॉर्शन (जबरन वसूली) और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज कराया है | 

परिवादी मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि उसके भाई मृत्युंजय आत्रेय चोमू में स्कूल संचालक और राजनीतिक प्रतिष्ठा वाले व्यक्ति है। पिछले वर्ष चोमू की ही रहने वाली एक लड़की ने उसके भाई के मृत्युंजय आत्रेय के खिलाफ चोमू थाने में छेड़छाड़ और आईटी एक्ट में मामला दर्ज  करवाया था | जिसमें पुलिस ने उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।   

मृत्युंजय आत्रेय मीनाक्षी का इकलौता भाई है और पत्नी हाउसवाइफ है ,ऐसे में मीनाक्षी ही मृत्युंजय की जमानत और अन्य कानूनी कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान बजरंग लाल बटवाल नामक एक शख्स ने उससे संपर्क किया और बताया कि वह रिश्ते में लड़की का चाचा है। अगर आप मुझे 18-20 लाख रुपए दे दो तो मैं लड़की के बयान बदलवाकर तुम्हारे भाई को बचा सकता हूं। लड़की के बयान बदलते ही केस भी रफा-दफा हो जाएगा और तुम्हारा भाई जेल से बाहर आ जाएगा| 

मीनाक्षी ने बताया की अपने भाई को बचाने के लिए उम्मीद की एक किरण नजर आई तो मैंने बजरंग बटवाल से बातचीत के दौरान लड़की से बात कराने के लिए कहा तो बजरंग बटवाल ने अपने मोबाइल से मेरी बात लड़की से कराई तो लड़की ने कहा कि पैसे दे दो तो तुम्हारा भाई बच सकता है, वरना उसे कोई नहीं बचा सकता। तब मुझे समझ में आया कि गलती मेरे भाई की नहीं है ,बल्कि वह हनीट्रैप की साजिश का शिकार हो गया | जिसमें उसके पद और प्रतिष्ठा को देखते हुए लड़की ने अपने जाल में फंसाया और फिर उससे अश्लील वार्तालाप और वीडियो चैट के जरिए बातचीत बढ़ाकर उकसाने के बाद उसके वीडियो क्लिप्स रिकॉर्ड कर लिए जिनके आधार पर ब्लैकमेल किया और एफ आई आर दर्ज करा कर उसे जेल भिजवा दिया। 

हनी ट्रैप में फंसे  भाई को बचाने के लिए मैंने इन लोगों से संपर्क बढ़ाया और सबूत भी जुटाने लगी | इनके मेरे पास कॉल आते थे मैंने भी कॉल किया , जिसकी मैंने रिकॉर्डिंग कर ली | रिकॉर्डिंग में यह लोग साफ-साफ पैसे लेकर बयान बदलने की बात कह रहे हैं। मैंने लड़की और उसके चाचा बजरंग बटवाल से बयान बदलने और पैसे के लेनदेन के ऑफर की गारंटी मांगी तो उन्होंने मुझे हस्ताक्षरशुदा चैक एडवांस में देने की बात कही और मुझसे पहली किस्त के रूप में 50000 रूपए एडवांस ले गए। लड़की, उसके चाचा और उसके परिवार जनों के बारे में मैंने जानकारी जुटाने शुरू की तो पता चला कि इन लोगों ने वर्ष 2019 में भी चोमू थाने में ही एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी ऐसी ही एफ आई आर दर्ज कराई थी। जिसमें बाद में पुलिस ने एफआर लगा दी। पैसे का लेनदेन कर लड़की ने उस मामले में भी बयान बदल कर आरोपी को छुड़वा दिया था | इससे पूरा खेल मेरे समझ में आ गया |

जानकारी के लिए आपको बता दें की जयपुर शहर में भी आये दिन आर्थिक रूप से संपन्न लोगों के हनी ट्रेप के शिकार होने के मामले सामने आते रहते हैं | मुरलीपुरा पुलिस मामले की सच्चाई की जांच कर रही है ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments