संनिर्माण श्रमिक योजना को राज्य सरकार ने दो साल में किया दरकिनार- रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने संनिर्माण श्रमिक योजना के संबंध में अतारांकित प्रश्न के माध्यम से विधानसभा में मुद्दा उठाया।

विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में संनिर्माण श्रमिक योजना का शुभारंभ किया गया था जिसमें श्रमिकों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति, दुर्घटना के समय सहायता, श्रमिकों को साइकिल व काम करने के औजार आदि दिए जाते थे। परंतु कांग्रेस शासनकाल में पिछले दो सालों में संनिर्माण श्रमिक योजना को दरकिनार कर दिया गया है। 

विधायक रामलाल शर्मा ने पूछा कि सरकार द्वारा संनिर्माण श्रमिक योजना अंतर्गत 2015 से 2020 तक कितने श्रमिकों का पंजीयन किया गया। 2015 से 2020 तक चौमूं तहसील में कितने श्रमिकों का पंजीयन किया गया और 2019 से 2020 तक चौमूं में कितने हिताधिकारियो को लाभ दिया गया। 

इस पर श्रम मंत्री ने जवाब देते हुए बताया कि तहसील चोमू में वर्ष 2015 में 1670, वर्ष 2016 में 1629, वर्ष 2017 में 3648, वर्ष 2018 में 625, वर्ष 2019 में 130, 2020 में 323 श्रमिकों का पंजीकरण किया गया। साथ ही श्रम मंत्री द्वारा बताया गया कि 2018 से 2020 तक प्रदेश में कुल 533969 श्रमिकों के आवेदन स्वीकृत किए गए और वर्ष 2019 से 2020 में चौमू तहसील के कुल 371 हिताधिकारियों को मंडल द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया गया। 

विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि 2019 और 2020 में विधानसभा क्षेत्र चोमू में सिर्फ 371 संनिर्माण श्रमिकों को लाभ दिया गया इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार ने संनिर्माण श्रमिकों की इस योजना को बंद करने का काम किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद संनिर्माण श्रमिकों के रोजगार छिन गए हैं और राज्य सरकार से मिलने वाली एकमात्र सहायता भी सरकार ने लगभग बंद कर रखी है जिससे संनिर्माण श्रमिकों के सामने एक विकट समस्या उत्पन्न हो गई है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments