क्राइम कंट्रोल ब्यूरो मीडिया ऑर्गनाइजेशन का कम्बल बाटने का प्रोग्राम हुआ सम्पन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) क्राइम कंट्रोल ब्यूरो मीडिया ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शारोज़ अहमद आज़ाद के आदेशानुसार जयपुर राजस्थान में गरीब लोगों को कम्बल बाटे गए | क्राइम कंट्रोल इंडिया के ज्यादातर हर राज्यों में सर्दी के मौसम में ये प्रोग्राम करवाता है | कही कम्बल, कही कपड़े और कही सर्दी की जरूरत की चीजें | 

जयपुर में कम्बल बाँटने का प्रोग्राम रखा गया, जहाँ पर करीब 250 कम्बल बाटे गए और सभी गरीबो को कहा गया अब हर साल ये प्रोग्राम होता रहेगा | क्राइम कंट्रोल के सदस्य बहुत मेहनत करते है और उन्ही के दम से ये प्रोग्राम हो पाता है |क्राइम कंट्रोल का एक - एक सदस्य एक सिपाही की तरह अपना फर्ज निभाता है और हमेशा ऐसे ही अपना फर्ज निभाता रहेगा ! क्योंकि क्राइम कंट्रोल का असली मकसद यही है | देश की सेवा करना, समाज की सेवा करना, लोगो की मदद करना और क्राइम को बढ़ने से रोकने में पुलिस का सहयोग करना  |

इस प्रोग्राम में क्राइम कंट्रोल के सदस्य झलकन सिंह राठौर , मैडम सूरज राठौर , लड्डन नूर खान , नौशाद खान , मुन्ना खान , राहुल यादव , सय्यद शारिक अली इसके अलावा असगर अहमद समाज सेवी  , बादशाह मिया खान , पप्पू कुरेशी समाज सेवी , इल्यास खान पार्षद , आदिल खान , हमिद भाई स्टूडियो बाले और भागचंदजी, मनन बाकलीवाल परिवार का सहयोग रहा |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments