7 फरवरी को होंगे चुनाव बलाई विकास समिति

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) मोरीजा रोड कागलिया हनुमान मंदिर के सामने स्थित बलाई समाज सभा-भवन में बलाई विकास समिति जयपुर (मुख्यालय चौमूं ) के अध्यक्ष बद्रीनारायण कांदेला की अध्यक्षता में आम-सभा आयोजित हुई।

आम सभा के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त एडीएम कालूराम बुनकर रहे | विशिष्ठ अतिथि सीबीईओं बनवारी लाल बुनकर, एटीवो गजानन्द बेसरवाडिया, सेवानिवृत्त बीएसएनएल सुपरवाइजर रामकिशोर राय, पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल हरसोलिया, पूर्व अध्यक्ष नेमीचंद पंवार, पूर्व अध्यक्ष अनिल बुगालिया, पूर्व अध्यक्ष पीसी बलाई, सहरिया कॉलेज कालाडेरा छात्रसंघ अध्यक्ष चंद्रकला नागौरी‌ आदि का समिति के पदाधिकारी ने माला पहनाकर सम्मानित किया।

इससे पूर्व सभी अतिथियों ने डा. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। महासचिव जितेंद्र कुमार डुमोलिया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष गणेश नारायण गोरासरा ने आय एवं व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। मंच संचालन  कैलाश चन्द मोरदिया व राजेश वर्मा ने किया। 

24 जनवरी तक सदस्यता अभियान, 31 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नामांकन दाखिल व 3 से 4 बजे तक नाम वापसी। 7 फरवरी 2021 को सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक चुनाव होगा। 

आम सभा मे नन्दकिशोर मोरदिया, नन्दलाल सौरेला, जोधाराम केकाडिया, कैलाशचन्द कालोया, एडवोकेट धर्मेन्द्र घसिया, सुरेंद्र सिंह हरसोलिया, शंकरलाल परिहार, बाबूलाल कालोया, मिलापचंद नारनोलिया, भंवरलाल सरावता, राजपाल नारनोलिया, गजानन्द परिहार, नरसाराम गोरा, भैरूलाल नारनोलिया, एसएम गांधी, पूर्व सरपंच कैलाश चन्द गोरासरा,  राजेन्द्र प्रसाद काला, सुरेश फौजी, मोहनलाल मिमावत, बृजमोहन लाखीवाल, कन्हैयालाल बुढगाया, मुकेश रोजडा, रामनारायण सरावता, मूलचन्द राय, अश्वनी वर्मा सहित सैकड़ों समाजबन्धु मौजूद थे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments