बालिकाओं के सशक्तिकरण में सुकन्या समद्धि योजना की प्रमुख भूमिका: सचिन किशोर

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जोधपुर (संस्कार न्यूज़) राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल सचिन किशोर के कुशल नेतृत्व में सुकन्या समृद्धि योजना की छठवीं वर्षगांठ के उपलक्ष में चलाये गये विशेष अभियान में दिनांक 1 जनवरी से 30 जनवरी 2021 तक 51700 नये सुकन्या समृद्धि के खाते खोलकर राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र ने न केवल सम्पूर्ण राजस्थान बल्कि सम्पूर्ण भारत में एक रिकाॅर्ड बनाते हुए इतिहास रच दिया।


 
इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल सचिन किशोर ने बताया कि डाक विभाग के कर्मचारियों ने इस अभियान के दौरान दिन रात अथक परिश्रम कर इस लक्ष्य को हासिल किया। बालिकाओं की शिक्षा, कॅरियर, विवाह एवं उनके सर्वागीण विकास व उनके भविष्य को समृद्ध करने के लिये चलाये गये इस अभियान को राजस्थान के सुदूर क्षेत्रों एव सब रिमोट एरिया तक पहुंचाया जा रहा है ताकि कोई भी बालिका इससे वंचित न रहे। 

गौरतलब है कि सुकन्या समृद्धि के खाते खुलवाने हेतु आयु की पात्रता 10 वर्ष तक ही है। उन्होंने योजना की विशेषताएं बताते हुए कहा कि किसी भी डाकघर में न्यूनतम 250 रूपये से ही यह खाता खुलवाया जा सकता है। एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 1000 रूपये और अधिकतम डेढ लाख रूपये जमा किये जा सकते है। बालिका की उम्र 18 वर्ष होने पर जमा राशि का 50 प्रतिशत व 21 की होने पर सम्पूर्ण राशि निकाली जा सकती है।

तरूण शर्मा सहायक अधीक्षक डाकघर ने बताया की इस योजना में ब्याज दर  7.6 प्रतिशत है और जमा धनराशि में आयकर छूट का भी प्रावधान है।  इन खातों के खुलने से राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र में 700 से अधिक ऐसे गांव हो चुके है जिनमें 10 वर्ष तक की सभी बालिकाओं के खाते खोले जा चुके है। विभाग का लक्ष्य है कि पश्चिमी राजस्थान के सभी गांवों में 10 वर्ष तक की बालिकाओं के खाते शत प्रतिशत खोलने का है।

इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल ने समस्त डाक कर्मचारियों को को बधाई देते हुए भविष्य में भी विभागीय लक्ष्यों को इसी प्रकार से पूर्ण करने का आह्वान किया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments