चौमू नगर पालिका सिर्फ कागजों में हुई ओडीएफ

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

स्वच्छ भारत अभियान को धत्ता बता खुले में शौच जा रही जनता 

रैगर मोहल्ले के अंतिम छोर पर अभी भी कर रहे खुले में शौच 

जिम्मेदार लोगों ने मूंद रखी है आँखें 

दूषित वातावरण से परेशान हो रहे निवासी 

राहगीरों का रस्ते से निकलना हुआ दूभर    

चौमूं (संस्कार न्यूज़) चौमूं नगर पालिका क्षेत्र को करीब 3 साल पहले सिर्फ कागजों में ओडीएफ घोषित कर झूठी वाहवाही लूटी गई थी। जबकि वास्तविकता में आज भी चौमू नगरपालिका क्षेत्र की कई कॉलोनियों, स्टेट हाईवे एवं हाईवे के किनारे पर आज भी लोग खुले में शौच कर रहे हैं।

नगर पालिका क्षेत्र में आज भी लोगों के घरों में शौचालय नहीं होने से मजबूरन उन्हें खुले में शौच जाना पड़ रहा है।  तीन साल पहले नगर पालिका क्षेत्र  मे पालिका के आदेश पर  शौचालय विहीन  लोगों को  शौचालय बनाने के लिए कहा और आश्वस्त किया कि शौचालय बनाने के उपरांत प्रत्येक परिवार को 12000 रूपए की राशि मिलेगी । कुछ लोगों को सहायता राशी मिली भी लेकिन बहुत से ऐसे परिवार हैं जिन्होंने कर्जा लेकर शौचालय बनाने के बाद आज दिनांक तक भी सहायता राशी नहीं मिली है |

संस्कार न्यूज़ की टीम ने जब सच्चाई का पता किया तो लोग अल सुबह रींगस रोड कब्रिस्तान के पास, अग्निशमन से आगे पुलिया के पास, रैगर मोहल्ले के अंतिम छोर पर बरसाती नालों  में एवं कस्बे की प्राचीन नहर सहित अनेकों जगह लोग खुले में शौच करते हुए नज़र आए |

रींगस रोड कब्रिस्तान के पास वार्ड वासियों ने बताया की आबादी क्षेत्र होते हुए भी लोगों के खुले में शौच करने से वातावरण  दूषित रहता है । आसपास के रहवासियों सहित व्यापारी भी परेशान होते हैं । नगर पालिका प्रशासन का  इस ओर ध्यान देना तो दूर यहां की सफाई तक नहीं की जाती। 

नगर पालिका प्रशासन को इस ओर ध्यान देते हुए शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी चाहिए साथ ही खुले में शौच जा रहे लोगों पर अंकुश लगाना चाहिए | स्वच्छ भारत अभियान के तहत नियमित सफाई के प्रयास किए जाने चाहिए। 

अब देखना यह है की नगरपालिका प्रशासन अलर्ट होकर कितना जल्द इस समस्या का समाधान करता है या फिर लीपापोथी ही करेगा | 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments