उदयपुर में जनजाति के छात्र-छात्राएं बनेंगे स्काउट गाइड

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार न्यूज़ ) उपायुक्त क्षेत्रीय जनजाति विकास विभाग उदयपुर के सभाकक्ष में जिले के अधीनस्थ सभी राजकीय जनजाति आश्रम छात्रावासों में आवासित एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भारत स्काउट गाइड प्रवृत्ति से अनिवार्य रूप से जोड़ने के उद्देश्य को लेकर आज सुरेश कुमार खटीक उपायुक्त क्षेत्रीय जनजाति विकास विभाग के मुख्य आतिथ्य में जनजाति स्कूलों व छात्रावासों के संस्था प्रधानों तथा अधीक्षकों की सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए सुरेश कुमार खटीक उपायुक्त क्षेत्रीय जनजाति विभाग,ने जिले की अलग-अलग ब्लॉक से उपस्थित जनजाति विद्यालयों एवं आवासीय छात्रावासों के संस्था प्रधानों एवं अधिक्षकों को कहा कि उदयपुर जिले में विभाग के अधीनस्थ संचालित सभी जनजाति विधालयों एवं आश्रम छात्रावास में अध्ययनरत  छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए जनजाति के सभी शिक्षण संस्थानों एवं छात्रावासों में स्काउट गाइड प्रवृत्ति का अनिवार्यता संचालन हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि स्काउट गाइड प्रवृत्ति के संचालन से बालक बालिकाओं में समय की पाबंदी अनुशासन चरित्र स्वास्थ्य कौशल एवं सेवा के भाव जागृत होते हैं स्काउटिंग की शिविरकला मितव्यता एवं अल्प साधन संसाधनों में व्यवस्थित जीवन जीना सिखाती है।उन्होने यह भी कहा कि यदि यह कहा जाए कि स्काउट गाइड प्रवृत्ति बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास की प्रथम पाठशाला है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। इन्हीं उद्देश्यों को लागू करने के लिए आज सेमिनार का आयोजन कर विभाग के अधीनस्थ सभी जनजाति विद्यालयों एवं छात्रावासों में स्काउट गाइडिंग प्रवृत्ति के आधारभूत ढांचा इतिहास गुणात्मक प्रगति एवं यूनिट पंजीकरण आदि की जानकारी प्रदान की गई है।

सेमिनार के शुभारंभ में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जनजाति डॉक्टर अमृता दाधीच ने सभी संभागियों का शाब्दिक स्वागत करते हुए  उन्हें विभागीय लक्ष्यों को समय पर पूरा करने  हेतु निर्देश प्रदान कर अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा की। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनजाति विकास विभाग के उपायुक्त सुरेश कुमार खटीक को भारत स्काउट गाइड संगठन के हेड क्वार्टर कमिश्नर पद पर नियुक्त होने पर संगठन का स्कार्फ एवं मेवाड़ी परंपरा अनुसार इकलाई पहना कर अभिनंदन किया गया।

 बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मंडल उदयपुर ने इस अवसर पर सामुदायिक सेवा प्रोजेक्ट,राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय शिविर गतिविधियों के साथ ही प्राकृतिक संरक्षण के लिए आवश्यक नेशनल ग्रीन कोर योजना पर प्रकाश डाला, वहीं सुरेंद्र कुमार पांडे सी.ओ स्काउट ने संगठन के इतिहास एवं शिक्षण संस्थानों में इस प्रवृत्ति के सक्रिय संचालन,साप्ताहिक ट्रुप,कंपनी मीटिंग संपूर्ण विद्यालय स्काउट गाइड प्रवृत्ति के लिए वातावरण निर्माण के लिए स्काउट गाइड प्रवृत्ति का मुख्य द्वार पर साइन बोर्ड एवं नियम,प्रतिझा आदि के आउटलेट लगाने पर प्रकाश डाला। विजय लक्ष्मी वर्मा सी.ओ गाइड ने स्काउट गाइड के नियम, प्रतिज्ञा गुणात्मक प्रगति एवं व्यस्क लीडर की योग्यता वृद्धि पर की जानकारी दी, एवं पंजीकरण प्रपत्र भरवाए। इस अवसर पर डा. अमृता दाधीच को ईकलाई एवं स्कार्फ पहनाकर कोरोना योद्धा के रुप में अभिनन्दन किया गया। 

बाबू सिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मंडल मुख्यालय उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर क्षेत्रीय जन जाति विकास विभाग की अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अमृता दाधीच एवं नौनिहाल सिंह, अनिल गुप्ता संधान संस्थान जयपुर ने विचार व्यक्त किए सेमिनार के अंत में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अमृता दाधीच ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विभागीय लक्ष्यों को समय समय पर पूरा करने के साथ ही सभी विद्यालयों एवं छात्रावासों में अनिवार्यता स्काउट गाइड प्रवृत्ति का संचालन किया जाए प्रत्येक बुधवार को स्काउट गाइड प्रवृत्ति का अनिवार्य संचालन कर रिपोर्ट व फोटोग्राफ विभाग एवं सी.ओ भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय उदयपुर पर भिजवाए जाएं।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments