फार्मासिस्ट सीधी भर्ती 2018 को निरस्त करने पर मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) फार्मासिस्ट सीधी भर्ती 2018 को निरस्त करने पर फार्मासिस्ट प्रतिनिधि मंडल ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव निरंजन आर्य को ज्ञापन देकर उक्त सीधी  को पुनः स्वीकृति दिलवाने और परीक्षा के माध्यम से ही  भर्ती को पूरा करवाने के लिए ज्ञापन दिया ।

फार्मासिस्ट अविनाश सैनी ने बताया की फार्मासिस्ट सीधी भर्ती की 1736 पदों पर अगस्त 2018 में विज्ञप्ति जारी की गई थी | इसकी परीक्षा अक्तूबर 2018 में प्रस्तावित  की गई थी | लेकिन चुनाव के कारण इसे  स्थगित कर दिया गया था ।इसके बाद परीक्षा की तिथि 5 बार जारी की गई लेकिन हर बार इसे स्थगित किया जाता रहा । इस भर्ती के लिए दो बार आवेदन भी मांग लिए गए थे, बावजूद इसके 13 नवंबर 2020 को धनतेरस के दिन भर्ती की समस्त प्रक्रिया को निरस्त कर भर्ती को ही निरस्त कर दिया गया । इससे पिछले 3 साल से तैयारी कर रहे 20000 से ज्यादा  बेरोजगार फार्मासिस्ट को मानसिक और आर्थिक आघात पहुंचा है ।

फार्मासिस्ट ने दूसरी महत्वपूर्ण मांग फर्जी मार्कशीट व बनाने वाली फार्मेसी काॅलेजो की SOG जाँच करवायी जाए | डिप्लोमा इन फार्मेसी कॉलेज से फर्जी मार्कशीट बनाने वालो के अधिकतम अंक  80 से 85 % है ,जो कभी काॅलेजो का मुँह तक नहीं देखते । जबकि तैयारी करने वाले अधिकांश  फार्मासिस्ट जिन्होंने राजस्थान में नियमित रूप से अपनी फार्मेसी का  डिप्लोमा व डिग्री  प्राप्त की है, उन अधिकांश विद्यार्थियों के अंक 50 से 65% या अधिकतम 69% है ।

सरकार से निवेदन करते हैं की बाहरी राज्यों व राजस्थान से फर्जी मार्कशीट तैयार करने वाले कुछ कॉलेज संस्थान की एसओजी जांच करवाई जाए और समानता का अवसर देने के लिए 2011 के सेवा नियम के आधार पर 2018 सिलेबस को बरकरार रखते हुए विज्ञप्ति जारी कर तुरंत एग्जाम डेट दी जाए ।साथ ही निरस्त फार्मासिस्ट सीधी भर्ती में स्वीकृत 2369 पद जोड़कर 4105 पदों के साथ परीक्षा के माध्यम से जल्द कराएं । इससे बेरोजगार फार्मासिस्ट को नियुक्ति मिल सके | 

ज्ञापन देने वालो में देवा चौधरी, कैलाश महावर, अविनाश सैनी, मोहन कुमार, महेंद्र जांगिड़ ,बृजेश आदि लोग मौजूद रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments