ग्रामीणों की तत्परता से बची नीलगाय के बच्चों की जान


जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) ग्राम मोरीजा में आवारा कुत्तों ने नील गाय के दो बच्चों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। उपसरपंच सुदर्शन शर्मा ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि रावलियो की ढाणी के पास व अग्रवाल कृषि फार्म में नीलगाय के दो बच्चों को आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया है। इस पर वन विभाग के कार्मिकों को सूचना दी गई।कार्मिकों के पहुंचने से पहले गांव के स्थानीय पशु चिकित्सक बजरंग लाल मीणा व कृष्ण कुमार गुर्जर  ने नीलगाय के दोनों घायल बच्चों की प्राथमिक चिकित्सा व उपचार किया। इसके बाद उन्हें वन विभाग के कार्मिकों को सुपुर्द किया गया। 

मौके पर सत्येंद्र रावलिया,गिरधारी रावलिया, जितेंद्र रावलिया,प्रकाश रावलिया,मधुसूदन गुप्ता, सीताराम गुर्जर,बोदूराम मीणा,सुरज्ञान मीणा, सांवरमल कुमावत व मनोज अग्रवाल आदि ग्रामीणों ने नीलगाय के घायल  बच्चों को को पकड़ने व कुत्तों से सुरक्षित रखने में अपना सहयोग प्रदान किया।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments