महिला उद्यमी देश के मानव संसाधन का अहम हिस्सा - डीडीएम नाबार्ड

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) ग्राम पंचायत नांगल के राजकीय बालिका विद्यालय में जिला पर्यावरण सुधार समिति झुंझुनू के तत्वावधान में महिलाओं का 13 दिवसीय उद्यमिता शिविर का शुभारम्भ हुआ। 

जिला समन्वयक रामावतार पारीक ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा प्रायोजित यह लघु उद्यमिता विकास कार्यक्रम 13 दिन तक चलेगा। इस शिविर में स्वयम सहायता समूहों से जुड़ी 40 महिलाओं व बालिकाओं को कागज एवं कपड़ा बैग बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 

प्रमुख वक्ता नाबार्ड के डीडीएम एम एल मीणा ने शिविर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि महिला उद्यमी देश के मानव संसाधन का अहम हिस्सा है। महिलाओं को घर के कामकाज के साथ रोजगारपरक हस्तकलाएं सीखने पर ध्यान देना चाहिए । जिससे वे स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सके। 

शिविर में बीआरकेजी बैंक रीजनल ऑफिसर महावीर प्रसाद शर्मा व शाखा प्रबंधक ठाकुर सिंह ने महिलाओं को स्वयम सहायता समूहों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आत्मनिर्भरता के लिए मिलने वाले ऋण सम्बन्धी जानकरियां दी।

पर्यावरण सुधार समिति के राजेश अग्रवाल, पस. मुकेश स्वामी, कार्यकर्ता अंजू शर्मा, एलआईसी के प्रबंधक राजेश मीणा, विनोद गुप्ता ने लघु उद्यमिता सम्बन्धी विभिन्न जानकारियां प्रदान की। 13 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को रोज पांच घण्टे सिलाई व बुनाई का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसके लिए कच्चा माल समिति द्वारा निशुल्क प्रदान किया जाएगा।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments