निस्वार्थ पक्षी परिंडा फ्री सेवा एवं उपचार का पांच दिवसीय पक्षी उपचार शिविर संपन्न

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) निस्वार्थ  पक्षी परिंडा फ्री सेवा एवं उपचार चोमू द्वारा नगर पालिका मंडल गेट के बाहर  13 जनवरी से 17 जनवरी तक पांच दिवसीय पक्षी उपचार शिविर का आयोजन किया गया | पक्षी उपचार शिविर का शुभारंभ डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा पशु चिकित्सक द्वारा किया| 

पांच दिवसीय पक्षी उपचार शिविर में चोमू शहर में अनाज मंडी, गढ़ गणेश मंदिर ,अग्निशमन केंद्र, पानी की टंकी ,शहर के चारों तरफ फैली  नहर के पेड़ों में एवं अन्य स्थानों पर पतंग की डोर में  फंसे  पंछियों को निकालकर पक्षी शिविर में लाया गया | पांच दिवसीय पक्षी उपचार शिविर में 253 पक्षियों का आवागमन हुआ, जिसमें 144 पक्षियों को उपचार शिविर में लाकर प्राथमिक उपचार के पश्चात स्वतंत्र कर दिया गया | 65 पक्षियों के कटे हुए पंख की सर्जरी की गई | 36 पक्षी जिसमें कबूतर ,कमेडी के एक तरफ का पंख कटकर शरीर से पृथक हो गया, जिनका उपचार करके निस्वार्थ विकलांग पक्षी आवास पर रखा गया|  आठ कबूतरों के एक पांव कट कर शरीर से पृथक हो गए | 10 कबूतरों ने शिविर में लाते-लाते रास्ते में दम तोड़ दिया |

संस्था के संयोजक घनश्याम कुमावत, संस्था संरक्षक राधा मोहन अग्रवाल, संस्था प्रचारक पिंकी कुमावत, वैद्य रामविलास शर्मा ,सुनील सोगन, विनोद शर्मा,  ओम प्रकाश, घड़िसाज, अशोक जेन, राजेश कुमावत,  प्रिंस कुमावत,चोमू शहर के सभी पक्षी प्रेमियों ने पक्षियों को बचाने के लिए अपना भरपूर योगदान दिया |

पक्षी उपचार के समापन  पर नीस्वार्थ पक्षी परिंडा  फ्री सेवा एवं उपचार के संयोजक घनश्याम कुमावत ने आह्वान किया है कि आपको अगर कहीं पर भी कोई घायल पक्षी नजर आए तो आप कागज के कार्टून या डिब्बे के  छेद  निकालकर पक्षी को बैठा कर तुरंत हमारे हेल्पलाइन हेल्पलाइन नंबर 935140 9081 पर फोन कर दे या हमारे विकलांग पक्षी आवास पर पहुंचा दे | बेजुबान पंछियों का पूरी तरह ध्यान रखें |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments