मकर सक्रांति पर चलाया गया जागरूकता अभियान और बाटे गए गर्म कपड़े

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) भाईचारा , प्यार और अमन शांति की पतंगे खुले आसमान में उड़े इसी कामना के साथ आज अच्छाई हेल्पिंग फाउंडेशन और बदलाव (द चेंज ) फाउंडेशन के सहयोग से वेशाली नगर के गिरधारीपुरा  में संस्था की तरफ़ से  जागरूकता अभियान चलाया गया । 

यशपाल टाक और रवि दोसोदिया ने  बताया की दुकानदारो को प्रतिबन्धित चाइनीज़ माज़ा ना बेचने के बारे में समझाया गया ।साथ ही वहा रह रहे परिवार वालो को  सुबह 6 से 8 और शाम को 5 से 7 के बीच  पतंग ना उड़ाने के बारे में  भी समझाया गया ।

लोगो को स्कूटर और बाईक  चलाते समय  फूल कवर का हेलमेट  लगाने, गले में मफ़लर या स्कॉर्फ से अच्छी तरह से अपना सिर ढककर  गाडी चलाने के बारे में , पतंग उड़ाते समय खुद की सावधानी रखने और दुसरो की भी सुरक्षा का भी ध्यान रखने के बारे में , वाहन पर बच्चों को आगे ना बिठाकर  चलाने के बारे में भी जागरूक किया गया ।

वही सीमा सक्सेना और किरण शर्मा  ने बताया की गरीब और जरूतमंद लोगो को  कड़ाके की ठण्ड से बचाव के लिए संस्था की तरफ़ से  बस्ती में  सेकड़ो लोगो को गर्म  कपड़ो का  वितरण  भी किया गया । 

इस मोके पर वार्ड नंबर 56 के पार्षद राधेश्याम बोहरा ,डॉक्टर शेष अवतार शर्मा ,कृष्ण सक्सेना ,सीमाश ,मोनिका सिंह सोलंकी ,विकाश सक्सेना ,विजय शर्मा ,रचना टाक ,डॉक्टर नवीन शर्मा ,वरुण ,आदि ने सहयोग दिया ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments