पांच दिवसीय पक्षी उपचार शिविर में पहुंचे 163 घायल पक्षी

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) निस्वार्थ पक्षी परिंडा फ्री सेवा एवं उपचार चोमू के द्वारा नगर पालिका मंडल के मुख्य गेट के पास पांच दिवसीय पक्षी उपचार शिविर में 163 पक्षियों का आवागमन हुआ ।जिनमें 20 पक्षियों को पेड़ों में मंजे से फंसे हुए को निकालकर स्वतंत्र किया गया।


 
लगभग 100 पक्षियों को प्राथमिक उपचार के पश्चात स्वतंत्र कर दिया गया। 23 पक्षियों के कटे हुए पंखों की सर्जरी की गई ।20 कबूतर ,एक बगुला, दो कमेडी के पंख कट कर शरीर से अलग हो गए जिनको उपचार कर निस्वार्थ विकलांग पक्षी आवास पर रखा गया। मकर सक्रांति के पावन पर्व पर पतंगों से कटे हुए पक्षियों को लाने में पक्षी प्रेमियों का अथक प्रयास जारी  रहा ।

 
निस्वार्थ पक्षी परिंडा फ्री सेवा एवं उपचार चोमू की चिकित्सीय टीम में संयोजक घनश्याम कुमावत संस्था संरक्षण राधा मोहन जी खारी कोटी वाले राजेश कुमावत, सुनील सोगण ,प्रिंस कुमावत ,विनोद शर्मा, ओमप्रकाश कुमावत, फारुख खान ने चिकित्सा में भरपूर योगदान दिया ।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

Post a Comment

0 Comments