टीना डाबी ने तलाक की अर्जी के बाद डाला पहला पोस्ट, जानें क्या कहा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़ ) साल 2015 में आईएएस टॉप करके चर्चा में आईं टीना डाबी हाल ही में अपने आईएएस अधिकारी पति अतहर आमिर खान से तलाक लेने की अर्जी दाखिल करने के बाद फिर से सुर्खियों में हैं। अर्जी दाखिल करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया में अपना पहला पोस्ट लिखा है। दरअसल, इस पोस्ट में टीना ने हाल में पढ़ी गई एक किताब का जिक्र किया है।


 

बता दें कि टीना के पति अतहर आमिर भी आईएसएस टॉपर रहे हैं। दोनों का चयन एक साथ भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आईएएस के लिए हुआ था। दोनों ट्रेनिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए और फिर उन्होंने शादी कर ली। शादी के करीब ढाई साल बाद रिश्तों में अनबन के चलते टीना ने अतहर से तलाक के लिए जयपुर की फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की।


 

पोस्ट में उन्होंने पिछले कुछ समय में उनके द्वारा पढ़ी गईं किताबों के बारे में जानकारी साझा की। इंस्टाग्राम पर की गई अपनी पोस्ट में उन्होंने 'ए जेंटलमैन इन मॉस्को बुक' किताब के बारे में जानकारी साझा की है। इसके अलावा, उन्होंने एक किताब देवदत्त पटनायक द्वारा लिखी गई, 'मेरी हनुमान चालीसा' भी शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि जब भी मुझे दुनिया में नेगेटिविटी का अनुभव होता है, तब मैं हनुमान चालीसा पढ़ती हूं।

कई किताबों वाली इस पोस्ट को शेयर करते हुए आईएएस अधिकारी टीना डाबी ने लिखा है कि यह लेट पोस्ट है, मैंने कुछ माह में कई किताबें पढ़ीं। इन्हें पढ़ने के बाद बाद मैंने अपने विचारों के साथ किताब के सबसे अच्छे अंशों को एक पन्ने पर लिखा है। उम्मीद करती हूं आप सब इसे पढ़ने में उतना ही आनंद लेंगे, जितना मैंने लिया। उन्होंने लिखा कि यह किताब इस वर्ष की सबसे अच्छी किताबों में से एक साबित हुई है।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



Post a Comment

0 Comments