भाजपा शासन में विधायक व चेयरमैन ने सिर्फ भ्रष्टाचार व अपनों का विकास किया-पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने प्रेस वार्ता के दौरान चौमूं की जनता से निवेदन किया कि कांग्रेस के प्रत्येक प्रत्याशी को अपना अमूल्य वोट देकर विजय बनाना है। आज विधायक कह रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार हैं तो मेरी नहीं चलती, कल भाजपा पार्षद भी कह सकते हैं जब हमारे विधायक की नहीं चलती तो हम तो पार्षद हैं। 



विधायक कह रहे हैं कि कांग्रेसी परिवार जनता को लूट रहा है कांग्रेसी परिवार नहीं बल्कि भाजपा परिवार ने जनता को लूटा है आज भाजपा परिवार के 10 मंजिला हॉस्पिटल, कॉलेज, स्कूल व करोड़ों की जमीन है। कुछ दिनों पहले रिलायंस पेट्रोल पंप के मालिक ने विधायक को चोर व माफिया बताया था। 

भाजपा परिवार द्वारा जनता को लूटने के कुछ बातें हैं 1. धनजी की गली से  2 लाख रुपए लिए एवं दो गाड़ी विधायक कोष में देने का दबाव बनाया 2. भुखमरियो के मोहल्ले में मकान के निर्माण के एवज में 2 लाख रुपए लिये। भाजपा विधायक अपने आप को जनता का सेवक बताते हैं यदि वे सच्चे सेवक होते तो कोरोना काल में चोमू की जनता को अपने परिवार के हॉस्पिटल में फ्री सेवा देनी चाहिए थी, लेकिन ये तो हॉस्पिटल का भारी भरकम बिल बना कर जनता को लूट रहे थे।


 

जो विधायक 20 साल तक अपने वार्ड में सड़क निर्माण नहीं करवा सके उनके मुंह से विकास की बातें अच्छी नहीं लगती है। भाजपा शासनकाल में भाजपा चेयरमैन ने नगर पालिका में खुलेआम भ्रष्टाचार, घोटाले, शौचालय के पैसा का गबन व दो बार एसीबी का छापा पड़ा। 

पिछले 2 वर्षों में कांग्रेस सरकार ने नगरपालिका विकास के लिए 26 करोड रुपए स्वीकृत किए व प्रत्येक वार्ड में 75 लाख रुपए कार्य प्रगति पर है। यदि चौमूं में कांग्रेस चेयरमैन बनता है तो सर्वप्रथम पानी की समस्या को दूर करना है व चौमूं की जनता को प्रतिदिन पानी मिल सके। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय ने बताया कि कांग्रेस ने चौमूं नगर पालिका में बड़े-बड़े विकास कार्य हुए हैं जैसे कि कन्या महाविद्यालय, आरटीओ, रेलवे अंडरपास, खेल स्टेडियम,  बाईपास व अन्य विकास कार्य किए करवाए हैं। शैलेंद्र चौधरी ने चौमूं नगरपालिका में हुए घोटालों को उजागर किया। इस मौके पर राजकुमार शर्मा व खेमचंद अग्रवाल ने भी कांग्रेस संकल्प पत्र के बारे में बताया । इस दौरान कौशल तंवर, गोलू पंवार आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments