राजस्थान पुलिस आयोजित कर रही ’’लघु फिल्म प्रतियोगिता’’

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


जयपुर (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान पुलिस द्वारा संचालित जागरूकता अभियान ’’आवाज’’ के तहत जयपुर रेंज पुलिस ’’लघु फिल्म प्रतियोगिता’ आयोजित करने जा रही है |




लघु फिल्म की अवधि 02 से 05 मिनट निर्धारित की गई है। जिसका आधार होगा महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अत्याचार/साईबर क्राईम/घरेलू हिंसा/लैंगिक समानता/छेड़छाड़ एवं युवाओं में महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना है।


चयनित श्रेष्ट तीन प्रेरक लघु फिल्मों को पुरुस्कृत किया जायेगा। प्रथम लघु फिल्म को 21000 रूपये, द्वितीय को 15000 एवं तृतीय को 11000 रूपये का नगद पुरूस्कार एवं राजस्थान पुलिस की ओर से प्रषंसा पत्र दिया जायेगा।


प्रेरक लघु फिल्म प्रविष्टियां जयपुर रेंज के समस्त जिलों एवं महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज, कार्यालय में अपने नाम, पता एवं मोबाईल नम्बर सहित जमा कराई जा सकेगी।  लघु फिल्म प्रविष्टियां जमा कराने की अंतिम तिथि 05 नवम्बर 2020 निर्धारित की गई है।


महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज, जयपुर एस. सेंगाथिर ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु सम्पूर्ण राजस्थान में चलाये जा रहे  जन-जागरूकता अभियान ’’आवाज’’ के क्रम में जयपुर रेंज पुलिस द्वारा लघु फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 02 से 05 मिनट की प्रेरक लघु फिल्म बनाने की प्रतियोगिता रखी गई है।


प्रतिभागी लघु फिल्म (MP4, MKV, AVI वीडियो फॉरमेट में) बनाकर जयपुर रेंज के समस्त जिलों (जयपुर ग्रामीण, सीकर, दौसा, झुन्झुनू, अलवर, भिवाडी) के जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सीडी/डीवीडी या ईमेल पर अथवा महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज, कार्यालय के ई-मेल/वाट्सएप नम्बर 9530427722 पर अपने नाम, पता एवं मोबाईल नम्बर सहित जमा करवा सकते है। प्रविष्टियां जमा कराने की अंतिम तिथि 05 नवम्बर 2020 निर्धारित की गई है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments