प्रदेशाध्यक्ष रुक्ष्मणी कुमारी ने "नो मास्क, नो एंट्री" अभियान का किया शुभारंभ

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) कस्बे के रींगस रोड स्थित रघुनाथ दास जी की बगीची आमलियो में बाबा रामदेव जी मंदिर पर आज चौमू बलाई समाज विकास समिति की कार्यकारिणी का सम्मान एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया l समारोह की मुख्य अतिथि ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रुक्षमणी कुमारी रही |



 
कार्यक्रम के प्रारंभ में  रैगर समाज चौमूं एवं कांग्रेसजनों ने ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर पद पर  राजेश कुमार वर्मा की नियुक्ति किए जाने पर रूक्ष्मणि कुमारी का शॉल एवं मालाओं से भव्य स्वागत किया |



कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रूक्ष्मणि कुमारी ने नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाते हुए कहा कि बलाई समाज का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। परंतु समाज के लोगों में शिक्षा के प्रति रुझान कम होने के कारण समाज के लोग आवश्यकता अनुरूप तरक्की नहीं कर पाए हैं। अतः समाज के सभी लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक होना चाहिए, क्योंकि शिक्षा ही हमारे उज्जवल भविष्य का निर्माण करती है। समाज के लोग संगठित होकर शिक्षा के द्वारा अपना एवं अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। संविधान में सभी लोगों को समानता का अधिकार दिया गया है एवं कांग्रेस पार्टी सदैव समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। 'सर्वजन हिताय,सर्वजन सुखाय'  कांग्रेस सरकार का मुख्य सिद्धांत रहा है। 



इसी के साथ रुक्ष्मणी कुमारी ने नो मास्क, नो एंट्री अभियान का शुभारंभ भी किया । रुक्ष्मणी कुमारी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु सावधानी ही सर्वोत्तम उपाय है। जब भी घर से बाहर निकले मास्क का प्रयोग अवश्य करें एवं सामाजिक दूरी बनाए रखें । बार-बार अपने हाथों को साबुन तथा पानी अथवा सैनेटाईजर  से जरूर साफ करते रहे। याद रखें अभी तक कोरोना महामारी से बचाव हेतु कोई कारगर दवाई नहीं बन पाई है । अतः अपना एवं अपने परिवार का ध्यान रखें एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क एवं उचित दूरी का पालन अवश्य करें।  बिना मास्क घर से बाहर ना निकले। कोरोना किसी की हैसियत देख कर नहीं आता है। यह बीमारी किसी को भी हो सकती है। अतः बचाव के उपाय अवश्य अपनाएं।


इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन नगर पालिका गोविंद नारायण सैनी, पूर्व पार्षद हीरा देवी, पूर्व पार्षद मनभरी देवी, भानु प्रसाद सैनी, शहजाद  लोहानी, श्रवण कुमार जलूथरिया, राजेश बुनकर, लालचंद वर्मा, महेंद्र रागेरा, महेश बंगाली, संतोष देवी, माया देवी, विमला देवी, मांगी देवी, शरवनी देवी, चौथी देवी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.


 


Post a Comment

0 Comments