कोरोना के खिलाफ जन आन्दोलन के अन्तर्गत जिला कलेक्ट्रेट से निकली ई-रिक्षा रैली


जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


जयपुर (संस्कार न्यूज़ ) राजस्थान राज्य भारत स्काउट एण्ड गाइड के स्वयंसेवक विद्यार्थी शहर में भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे मजदूर चौखटी, सब्जी मंडियों, व्यस्त बाजारों, प्रमुख चैराहों पर कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने के जिए माइकिंग के जरिए आमजन की समझाइष करेंगे। मास्क एवं उचित दूरी के नियम की अनिवार्यता से पालना के लिए प्रदेश और जिले में जारी कोविड के खिलाफ जन आन्दोलन के अन्तर्गत सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट से ई-रिक्षा में ये स्वयंसेवक शहर के विभिन्न इलाकों में रवाना हुए। जिला कलेक्ट्रेट से आज निकाली गई इस रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तर बीरबल सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 

 



इसके बाद इन ई-रिक्षा में ये स्वयंसेवक राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के सर्कल आफिसर बृज सुन्दर मीणा के नेतृत्व में मंडल मुख्यालय जयपुर से चांदपोल, छोटी चौपड़, त्रिपालिया गेट, बड़ी चैपड़, सांगानेरी गेट, अल्बर्ट हाॅल, स्टेच्यू सर्किल, गवर्नमेंट हाॅस्टल, शिव मार्ग होते हुए पुनः स्काउट एवं गाइड मुख्यालय पहुंचे। इस पूरे रास्ते में आम जन को कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में सावचेत किया गया। स्काउट्स के स्वयंसेवक विद्यार्थी प्रतिदिन शहर के विभिन्न इलाकों में इसी प्रकार भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे मजदूर चौखटी, सब्जी मंडियों, व्यस्त बाजारों एवं प्रमुख चैराहों पर कोरोना से बचाव के लिए आमजन को सावचेत करेंगे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |


विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 


अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.


 


 

Post a Comment

0 Comments