जयपुर शहर के बाजारों सहित अन्य स्थानों पर मास्क वितरण कर दिया ‘नो मास्क नो एंट्री‘ का संदेश

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


जयपुर (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना जागस्कता अभियान के अन्तर्गत जयपुर जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये कार्यक्रमों के कलैण्डर के अनुसार शहर के विभिन्न बाजारों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मास्क वितरण एवं कोरेाना जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। जयपुर पश्चिम ब्लॉक के राजकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों की टीमों द्वारा ‘नो मास्क नो एन्ट्री‘ जन आन्दोलन के अन्तर्गत मास्क वितरित कर, मास्क को सही प्रकार से पहनने के लिए जागरूक किया। राउमावि विद्याधर नगर, सिन्धी कैम्प की टीम द्वारा मास्क वितरित कर कोरोना के प्रति जागरूक किया इसी प्रकार सांगानेर ब्लॉक के विभिन्न नोडल एवं कलस्टर विद्यालयों द्वारा आमजन को मास्क वितरित किया गया तथा कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में समझाया। 



जयपुर पूर्व ब्लॉक के विधानसभा क्षेत्र आदर्शनगर, हवामहल, मालवीय नगर के अधीन कलस्टर विद्यालयों द्वारा भी सार्वजनिक स्थानों, क्षेत्रीय बाजारों, सड़को, पार्को, में लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक किया। राउमावि आदर्शनगर की टीम द्वारा मास्क वितरित किये गये एवं आमजन को कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक किया।


 

झोटवाड़ा ब्लॉक के मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, आमेर में अनेक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। शहीद हिम्मत सिंह शेखावत रामावि मुरलीपुरा स्कीम के द्वारा भी ई-रिक्शा द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया, पोस्टर एवं स्टीकर भी चिपकाये गये साथ ही राउप्रावि सराय बावड़ी व प्राथमिक विद्यालय कोली मौहल्ला में नुक्कड़ नाटक एवं ढोल प्रदर्शन द्वारा जन जागरूक किया गया।  जयपुर जिले के विभिन्न ब्लॉक की 69 टीमों द्वारा 8000 से अधिक लोगों को जागरूक किया गया। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.






 

 


Post a Comment

0 Comments