हैरिटेज के 100 वार्डो में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन, प्रत्याशियों ने झोंकी पुरी ताकत

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


जयपुर (संस्कार न्यूज़ )  नगर निगम चुनाव के मतदान की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है | 29 अक्टूबर को प्रथम चरण को मतदान होना है | मतदान की तारीख काफी करीब होने से अब चुनावी महासमर में कूदे सियासी सूरमाओं की धड़कने भी तेज हो गई हैं | अंतिम दिन जयपुर नगर निगम के 100 वार्डों में भाजपा और कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशी पूरी दमखम के साथ प्रचार करेंगे |




बता दें कि, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद देर शाम साढ़े पांच बजे के बाद कोई भी प्रत्याशी रोड शो बड़े नेताओं का दौरा नहीं हो सकता है | ऐसे में प्रत्याशी समर्थकों और अपने खासमखास लोगों से मतदाताओं तक पहुंचने में जुट जाएंगे | दूसरी ओर चुनाव को लेकर चंद समय बचा होने से अब उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों ने भी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है |


जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर हैरिटेज में 430 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है|निगम के 100 वार्डो में 1581 मतदान केंद्रों पर 9 लाख 32 हजार 908 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर शहर की सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे | वहीं, जयपुर नगर निगम ग्रेटर में 150 वार्डो में दूसरे चरण में 1 नवंबर को मतदान होगा | जिसमे 2048 मतदान केंद्रों पर 12लाख 29 हजार, 205 मतदाता प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला करेंगे | 



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|


" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512.






Post a Comment

0 Comments