हाथरस कांड को लेकर वाल्मीकि समाज ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) उत्तर प्रदेश के हाथरस क्षेत्र में अनुसूचित जाति की लड़की मनीषा वाल्मीकि के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म एवं बर्बरता को लेकर आज वाल्मीकि समाज विकास समिति के अध्यक्ष मुकेश टांक के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी चौमूं को ज्ञापन दिया।



समिति के अध्यक्ष मुकेश टाँक ने बताया कि अनुसूचित जाति की लड़की मनीषा वाल्मीकि के साथ कुछ उच्च जाति के दरिंदों के द्वारा सामूहिक बलात्कार कर अमानवीय अत्याचार करते हुए उनकी रीढ़ की हड्डी,गर्दन तोड़ दी एवं जीभ काटकर उसे मरणासन्न अवस्था में छोड़कर भाग गए।जिसके कारण पीड़िता की इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई।


जिस प्रकार से देश मे बलात्कारियों का मनोबल बढ़ रहा है।उससे देश की बेटियां सुरक्षित नहीं है। भारत सरकार को जल्द से जल्द बलात्कारियो के खिलाप सख्त से सख्त कानून बनाये।जिस प्रकार से  प्रशासन ने बहन मनीषा वाल्मीकि का अंतिम संस्कार रात्रि में कर उसके परिजनों के संवैधानिक अधिकारों एवं हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों की हत्या की है। पीड़िता के साथ जिन उच्च जाति के लड़कों ने यह घिनौना अपराध किया है उन अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जा कर आरोपियों को शीघ्रताशीघ्र सरेआम फांसी पर लटकाया जाए ताकि कोई भी असामाजिक तत्व ऐसा घिनौना कृत्य करने की ना सोचे |


पीड़िता के परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी व पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जावे। जिससे वे अपना जीवन यापन कर सके । इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद बलदेव सिंह टांक,धर्मेन्द्र घशिया, रवि, सोनू , नितिन,अजय,राजेन्द्र,कालूराम, विक्रम आदि उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|



" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





Post a Comment

0 Comments