किसानों को 833 रुपये की सब्सिडी वापस शुरू करें सरकार- रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !


मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमू @ (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने किसानों की वीसीआर भरने को लेकर राजस्थान सरकार पर हमला  बोला है। विधायक शर्मा ने कहा कि ऐसा सुनने में आ रहा है कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की भरी जा रही वीसीआर को समझौता समिति में लेने के लिए निर्धारित राशि को कम किया जा रहा है।



विधायक शर्मा ने कटाक्ष करते हुए कहा की सरकार इन अनर्गल बातों को छोड़कर वीसीआर भरना ही बंद क्यों नहीं कर देती है। ताकि समझौता समिति में लेने की आवश्यकता ही नहीं पड़े। विधायक शर्मा ने भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई 833 रुपये की सब्सिडी को बंद करने पर भी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। एक तरफ सरकार सब्सिडी बंद करने का काम कर रही है, दूसरी तरफ अवैध व अनैतिक वीसीआर भरने का काम कर रही है। फिर भी सरकार समझौता समिति में लेने के लिए निर्धारित राशि को कम करने की बात कह रही है। ऐसा करने के बाद सरकार किसानों की हितैषी बनते हुए किसानों को उपहार देने की बात कहेगी और कहेगी कि समझौता समिति में लेने की राशि कम कर किसानों को उपहार दिया है।


विधायक शर्मा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकार किसको बेवकूफ बना रही है। जनता की वीसीआर भरकर अपने खजाने में पैसा इकट्ठा करने का काम कर रही है और अपने कर्मचारियों को तनख्वाह देने का काम कर रही है या होटलों के किराए को चुकाने का काम कर रही है। यह अनैतिक व गलत है। विधायक शर्मा ने कहा कि ये सरकार किसानों के हितों पर कुठाराघात करने का काम कर रही है। चुनावों में किए गए वादों से भी वादाखिलाफी करने का काम कर रही है। विधायक शर्मा ने सरकार से मांग की है कि किसानों की लाखों रुपए की भरी जा रही अवैध वीसीआर को भरना बंद किया जाए और भाजपा सरकार द्वारा 833 रुपयें की सब्सिडी को वापस शुरू करने का काम करें।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|




" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.









Post a Comment

0 Comments