दशकों तक देश पर राज करने वाले किसानों से झूठ बोल रहे हैं - रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



जयपुर(संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस द्वारा किए जा रहे कृषि विधेयकों के विरोध पर निशाना साधते हुए कहा है कि दशकों तक देश पर राज करने वाले किसानों को झूठ बोल रहे हैं और गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस किसानों को गुमराह कर अपने स्वार्थों की पूर्ति करना चाह रही है।



विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, मजदूर, किसान व अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के लिए समर्पित है और उनका सर्वांगीण विकास कर रहे हैं। मोदी सरकार ने किसानों को सशक्त बनाने के लिए नए कानून बनाए हैं। जिससे किसान को आजादी मिलेगी।


पहले किसान नजदीकी मंडी में अपनी फसल बेचने को मजबूर था। लेकिन नया कानून बनने के बाद किसान को ये अधिकार मिला है कि वह देश की किसी भी मंडी, व्यक्ति, संस्था या कंपनी को अपने फायदे के अनुसार फसल बेच सकता है। नए कृषि कानून में संविदा खेती का भी प्रावधान रखा गया है। जिसके अंतर्गत किसान अपनी बोई जाने वाली फसल के लिए किसी भी कंपनी या संस्था से कॉन्ट्रैक्ट कर सकता है और फसल होने के बाद वह कंपनी या संस्था खेत से फसल ले जा सकेगी। इसका किसान की जमीन से कोई लेना-देना नहीं होगा।


इसके अलावा नए कृषि कानून से किसान को अपने साथ होने वाली धोखाधड़ी से लड़ने के लिए भी कानूनन अधिकार मिला है। किसान भुगतान को लेकर अपने साथ होने वाली धोखाधड़ी के लिए 30 दिन के भीतर एसडीएम के पास मुकदमा दायर कर सकता है और समस्या का समाधान करवा सकता है।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|




" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए - 


https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.









Post a Comment

0 Comments