अधिशासी अधिकारी को हैडक्वॉर्टर पर निवास हेतु पाबंद करने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !



मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी



चौमूं(संस्कार न्यूज़ ) कोरोना महामारी के बीच नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी मनमर्जी कर रहे है और हैडक्वार्टर पर नहीं रुक रहे हैं, बल्कि वह अपने निवास जयपुर चले जाते हैं। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश डिजिटल मीडिया प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमावत ने मुख्यमंत्री, निदेशक, स्वायत शासन विभाग व एसडीएम को पत्र लिखा है।


कुमावत ने बताया कि नगर पालिका चौमू के अधिशाषी अधिशासी अधिकारी हाजी सलीम खान द्वारा हैडक्वार्टर पर निवास नहीं किया जा रहा है। वे प्रतिदिन जयपुर से चौमूं डेली अपडाउन करते हैं और छुट्टी के दिन चौमू नहीं आते हैं। पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी फैली हुई है और चौमूं भी इससे अछूता नहीं है, चौमू में लगभग 300 मरीज कोरोना के सामने आ चुके हैं, लेकिन फिर भी अधिशासी अधिकारी द्वारा शहर में कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है।



चौमूं शहर में ना तो कोई जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है और ना ही अन्य कोई अवेयरनेस कार्यक्रम अधिशासी अधिकारी द्वारा चलाये जा रहे है। शहर में जब कोई कोरोना मरीज सामने आता है, तो सैनिटाइजेशन के लिए संपर्क करने पर भी अधिशासी अधिकारी द्वारा फोन नहीं उठाया जाता है। अधिशासी अधिकारी के द्वारा की जा रही लापरवाही से चौमूं की जनता त्रस्त है।


कार्यालय दिवस के दौरान अधिशासी अधिकारी या तो नगरपालिका नही आते है और अगर आते है तो 12:00 बजे तक नगरपालिका आते हैं और साय: 4 से 5 बजे से पहले कार्यालय छोड़कर वापस जयपुर चले जाते हैं। शनिवार, रविवार व अन्य राजपत्रित अवकाश को अधिशासी अधिकारी चौमूं में नहीं रह कर अपने निवास स्थान जयपुर पर रहते हैं। इसकी जांच अधिशासी अधिकारी के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर जा सकती है। कुमावत ने मांग की है कि अधिशासी अधिकारी को हैडक्वार्टर पर रहने के लिए पाबंद किया जाए। जिससे कि शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति सुधर सके।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|




" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |



विडियो देखने के लिए -


 https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 




अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.








Post a Comment

0 Comments